"वो कौन सा 'हाथ' था जो 1 रुपये में से 85 पैसे...", केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला.उन्होंने कहा कि आज पता चल गया कि एक रुपये में से 85 पैसे आखिर जा कहां रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्थान चुनाव से पहले हरदीप पुरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • कहा - आज पता चला कि आखिर एक रुपये में से 85 पैसे कहां जाते थे
  • राजस्थान में चुनाव प्रचार का आज है आखिरी दिन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार अभियान थम जाएगा. राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है. लिहाजा, प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार हमलावर रहे. दोनों ही पार्टियां चुनाव से पहले जनता को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस ने पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि पूर्व PM राजीव गांधी जी कहते थे कि दिल्ली से ₹1 निकलता है और लोगों तक मात्र 15 पैसे पहुंचता है.

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मेरे मन को हमेशा ये सवाल परेशान करता था कि वो कौन सा “हाथ” था जो 1 रुपये में से 85 पैसे सोख लेता था? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बावजूद आज  #राजस्थान सरकार लोगों से पेट्रोल प्रति लीटर, लगभग 12 रुपये अधिक वसूल रही है, आज मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल गया. उस “हाथ” को पहचानिए, #भाजपा को वोट दीजिए.

Advertisement

पीएम मोदी ने भी सीएम गहलोत पर साधा निशाना

बता दें कि पीएम मोदी ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की राजस्थान में कभी वापसी नहीं होगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा- गहलोत जी, कोनि मिले वोट जी. उन्होंने कहा कि देवउठानी एकादशी को देवगढ़ में बोल रहा हूं, मेरे शब्द याद रखना, अब राजस्थान में कभी गहलोत सरकार की वापसी नहीं होगी. मतदाताओं से अपील की कि गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकिए.

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज राजस्थान में बहुत सारी शादियां हैं और इन शादियों के कारण इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तिथि बदल दी, ताकि शादियों में रुकावट न आए. ऐसे में राजस्थान की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ आप मतदान करेंगे. पिछले चुनाव के मतदान से ज्यादा वोटिंग होनी चाहिए.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज चुनाव अभियान की आखिरी सभा यहां देवगढ़ में हो रही है. आज देवोत्थान एकादशी भी है, आज तुलसी विवाह का पर्व है, आज श्री खाटू श्याम जी की जन्मोत्सव का पावन पर्व है. मैं देश के लोगों को, राजस्थान के लोगों को, 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. बहुत ऐसे लोग हैं, जो भाजपा की ताकत को जानते ही नहीं हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो उनकी गाड़ी चल जाएगी. लेकिन उनको पता नहीं है कि ये ऐसी पार्टी है जिसे कार्यकर्ताओं ने अपने खून-पसीने से बनाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise Last Rites: दो शादी, फिर भी बच्चे की तड़प | Shefali Jariwala Marriage Life