नेपाल में जब भूकंप आया तो वहां की सरकार से पहले भारत सरकार की ओर से मदद पहुंची: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ‘हमारी सरकार’ (के नेताओं) ने 20 सालों तक नेपाल, श्रीलंका की यात्रा नहीं की. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उन्होंने कहा कि मोदी के PM बनने से पहले ‘हमारी सरकार’ ने 20 सालों तक नेपाल, श्रीलंका की यात्रा नहीं की. (फाइल)
मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के शासनकाल में विदेश नीति में आए व्यापक बदलाव का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब नेपाल में भूकंप आया तब वहां की सरकार से पहले भारत सरकार की तरफ से मौके पर मदद पहुंचाई गई. वह पुणे में भाजपा की महाराष्ट्र कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "जब नेपाल में भूकंप आया तो नेपाल सरकार के पहुंचने से पहले भारत सरकार (मदद के साथ) मौके पर पहुंच गई. जब श्रीलंका के सामने आर्थिक संकट खड़ा हुआ तो भारत उसकी मदद के लिए तैयार रहा."

नेपाल में अप्रैल, 2015 में विध्वंसकारी भूकंप आया था. श्रीलंका में पिछले साल गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया था. 

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ‘हमारी सरकार' (के नेताओं) ने 20 सालों तक नेपाल, श्रीलंका की यात्रा नहीं की. 

उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका और रूस भारत एवं पाकिस्तान को समतुल्य समझते थे और एक साथ दोनों पड़ोसी देशों की जिक्र करते थे. उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन 2014 के चुनाव के बाद वे भारत की बात करने लगे हैं क्योंकि भारत ने और प्रगति की है जबकि पाकिस्तान जहां था, वहीं खड़ा है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* किरेन रिजिजू के बाद एसपी सिंह बघेल को भी कानून मंत्रालय से हटाया गया, स्वास्थ्य मंत्रालय भेजा गया
* कानून मंत्री के फेरबदल से उठे कई सवाल, क्या आनन-फानन में किया गया यह फैसला?
* सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' से बैन हटाया, डिस्क्लेमर लगाने को कहा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article