'भारत का रहने वाला हूं', पोस्‍ट पर NDTV ने पूछा सवाल, तो छलक उठा मनीष तिवारी के दिल का दर्द

NDTV ने जब मनीष तिवारी से उनके एक्स पोस्ट को लेकर सवाल किया तो उनका दर्द कैमरे पर साफ दिखाई दिया. उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं सिर्फ इतना ही कहा कि अंग्रेजी की एक कहावत है कि अगर आप मेरी खामोशी को नहीं समझ सकते तो आप मेरे शब्दों को भी नहीं समझ सकते.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छलका मनीष तिवारी का दर्द.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को शामिल नहीं किया गया है.
  • मनीष तिवारी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने फिल्म पूरब और पश्चिम के गीत की पंक्तियां साझा कीं.
  • ऑपरेशन सिंदूर की बहस में मनीष तिवारी को जगह न मिलने के बाद उनकी पोस्ट चर्चा का विषय बनी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. लेकिन कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) को इसकी चर्चा में कांग्रेस पार्टी ने शामिल नहीं किया, जिससे वह निराश दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जिसे इससे जोड़कर देखा जा रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने एक्टर मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम का सॉन्ग भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं लिखा है. हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि ये लाइनें उन्होंने किसके लिए लिखी हैं और इनकी जरूरत उनको क्यों पड़ी. उनका दर्द NDTV के कैमरे पर छलक उठा. 

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर की बहस में शशि थरूर, मनीष तिवारी को क्यों नहीं मिला मौका? कांग्रेस नेता की पोस्ट में बड़ा संकेत

Advertisement

छलका मनीष तिवारी का दर्द

NDTV ने जब मनीष तिवारी से उनके इस पोस्ट के बारे में सवाल किया तो उनका दर्द कैमरे पर साफ दिखाई दिया. उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं सिर्फ इतना ही कहा कि अंग्रेजी की एक कहावत है कि अगर आप मेरी खामोशी को नहीं समझ सकते तो आप मेरे शब्दों को भी नहीं समझ सकते. जब उनसे पूछा गया कि वह इसे किसके लिए वह ये कह रहे हैं तो उन्होंने इस इतना ही कहा कि इसका उत्तर आप खुद ढूंढ लें.

Advertisement

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर की बहस में नहीं मिली जगह

बता दें कि मनीष तिवारी कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल हैं, जो केंद्र सरकार के उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के बारे में दुनियाभर को बताया. मनीष तिवारी के साथ ही शशि थरूर भी इसमें शामिल थे. अब इन दोनों ही दिग्गज नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर की बहस में जगह नहीं मिली. जिसके बाद मनीष तिवारी के एक्स पर लिखे पोस्ट की चर्चा तेज हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NISAR Satellite: ISRO-NASA के 11,240 करोड़ी सैटेलाइट पर दुनिया की नजर, जानिए क्‍या हैं खासियतें?