जैकलीन फर्नांडिस और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो दोनों में हुई नोंकझोंक : सूत्र

पुलिस के मुताबिक पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर को जैकलीन से मिलवाया था और पिंकी के जरिए ही सुकेश ने महंगे गिफ्ट जैकलीन को भिजवाए थे. सूत्रों के मुताबिक जब पिंकी ईरानी और जैकलीन का आमना सामना करवाया गया तो करीब दो घंटे तक दोनो के बीच नोंकझोंक हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के दफ्तर पहुंची हैं. यहां अधिकारियों ने जैकलीन से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नाडीज को आमने सामने लाया गया. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और बहसबाज़ी हुई. जैकलीन लगातार ये बोल रही थी कि पिंकी ईरानी झूठ बोल रही है, जबकि पिंकी ने बोला कि जैकलीन झूठ बोल रही है.

पुलिस टीम के सामने ही दोनो की लंबी हॉट टॉक हुई 

पुलिस के मुताबिक पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर को जैकलीन से मिलवाया था और पिंकी के जरिए ही सुकेश ने महंगे गिफ्ट जैकलीन को भिजवाए थे. सूत्रों के मुताबिक जब पिंकी ईरानी और जैकलीन का आमना सामना करवाया गया तो करीब दो घंटे तक दोनो के बीच नोंकझोंक हुई.

पिंकी लगातार कह रही थी कि जैकलीन को सब पता था, ये भी पता था कि सुकेश दो सौ करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद है, इसके बाद भी उसने सुकेश के दिए गिफ्ट स्वीकार किए. जबकि जैकलीन का कहना था कि पिंकी झूठ बोल रही है, उसे इसकी जानकारी नहीं थी,जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द भी बोले. जिसके बाद पुलिस टीम को दोनो में बीच बचाव करवाना पड़ा.

जैकलीन को कल पूछताछ के लिए नही बुलाया गया है,आगे जरूरत पड़ेगी तो EOW बुलाएगी. कल 11 बजे नोरा फतेही कल बुलाया है दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए. उसका सामान पिंकी ईरानी से कराया जाएगा. नोरा फतेही से एक बार पहले भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है. जैकलीन को एक हफ्ते बाद दुबारा दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है.

वीडियो देखें- 5 की बात : क्या बिहार में बेखौफ हो रहे हैं अपराधी?

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फिर लौटेगी रौनक? | NDTV India