जब भारत में चुनाव हो रहे तो हम पाकिस्तान की बात क्यों कर रहे हैं : प्रियंका गांधी का भाजपा पर निशाना

प्रियंका गांधी ने पूछा कि भारत में बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा क्यों नहीं हो रही जो पिछले 45 वर्ष में सर्वाधिक है और महंगाई पर बात क्यों नहीं हो रही जिसके कारण लोग बाजार जाते हैं और जो खरीदना चाहते हैं, उससे आधा सामान खरीदकर लौट आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा को काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए. (फाइल)
अमेठी (उप्र):

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) के बयानों को लेकर उठे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब भारत में चुनाव हो रहे हैं और बेरोजगारी की दर 45 वर्ष में सबसे ज्यादा है तो पाकिस्तान (Pakistan) की चर्चा क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को वास्तविक मुद्दों और काम के आधार पर चुनाव लड़ने चाहिए. प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिए विशेष साक्षात्कार में भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को उठाने का आरोप लगाया और कहा कि लोग नहीं चाहते कि चुनाव धर्म और जाति के नाम पर लड़े जाएं. 

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि आपने (भाजपा ने) दो चुनाव धर्म के आधार पर जीते हैं और अब उससे आगे बढ़िए.''

कांग्रेस नेता अय्यर के बयान को लेकर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा कि इस मुद्दे पर इस समय बात क्यों हो रही है जबकि बयान पुराना है.

Advertisement

चुनाव कहां हो रहे हैं, भारत में या PAK में? : प्रियंका गांधी 

उन्होंने अमेठी में पार्टी के उम्मीदवार किशोरीलाल शर्मा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान बातचीत में कहा, ‘‘मैं पूछती हूं कि बयान कब दिया गया था. अगर यह एक पुराना बयान है तो हम आज इस पर चर्चा क्यों कर रहे हैं? दूसरी बात, मैं पूछना चाहती हूं कि चुनाव कहां हो रहे हैं, भारत में या पाकिस्तान में? चुनाव भारत में हो रहे हैं तो हम पाकिस्तान की चर्चा क्यों कर रहे हैं?''

Advertisement

प्रियंका ने पूछा कि भारत में बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा क्यों नहीं हो रही जो पिछले 45 वर्ष में सर्वाधिक है और महंगाई पर बात क्यों नहीं हो रही जिसके कारण लोग बाजार जाते हैं और जो खरीदना चाहते हैं, उससे आधा सामान खरीदकर लौट आते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोगों को आज इलाज कराना है तो उन्हें चिंता होती है. इस बारे में बात क्यों नहीं हो रही? किसान परेशान हैं, उनकी कमाई नहीं हो रही, डीजल से लेकर खेती का सामान सबकुछ महंगा हो गया है. इस पर बात क्यों नहीं हो रही? श्रमिकों का शोषण क्यों हो रहा है और उन्हें पर्याप्त वेतन क्यों नहीं मिलता?''

Advertisement

पुराना है वीडियो,  चुनाव के मौके पर लाया गया : अय्यर 

पाकिस्तान पर अय्यर की टिप्पणी ने शुक्रवार को विवाद खड़ा कर दिया और उनकी पार्टी ने तुरंत खुद को टिप्पणियों से अलग कर लिया. भाजपा ने इस बयान के सहारे कांग्रेस पर पाकिस्तान और उसकी धरती से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया.

अय्यर ने कहा कि वीडियो पुराना है और चुनाव के मौके पर उसे लाया गया है.

सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो में अय्यर को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत को पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए क्योंकि यह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ बात करनी चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है.

भाजपा काम के आधार पर वोट मांगे : प्रियंका गांधी 

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर वास्तविक मुद्दों और अपने कामकाज से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम बयानबाजी करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोग तंग आ चुके हैं और समझ गए हैं कि हर चुनाव में वे हिंदू-मुस्लिम करते हैं, इसे धर्म आधारित बनाते हैं, कभी-कभी वे भगवान के नाम पर (इस बात की) शपथ लेने के लिए कहते हैं कि आप भाजपा को वोट देंगे... क्या बकवास है ये.''

उन्होंने कहा कि भाजपा को काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए.

प्रियंका ने यह भी सवाल किया कि भाजपा ‘‘अपनी हिंदू-मुस्लिम बयानबाजी के आधार पर कितने चुनाव जीतना चाहती है''.

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस चुनाव में लोगों की यह मांग है और वे कह रहे हैं कि वे धर्म और जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते. हम महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और वास्तविक मुद्दों तथा समस्याओं पर चुनाव लड़ना चाहते हैं जिनका हम हमारे दैनिक जीवन में सामना करते हैं.''

रायबरेली से राहुल गांधी हैं चुनाव मैदान में 

प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी में 20 मई को मतदान होने तक दोनों क्षेत्रों में रहेंगी. रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ राहुल गांधी मैदान में हैं, जबकि गांधी परिवार के करीबी शर्मा का मुकाबला अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी से है.

अमेठी में शुक्रवार को अपनी नुक्कड़ सभाओं में प्रियंका गांधी ने लोगों के साथ एक सदी से अधिक समय से अपने परिवार के निजी संपर्कों की बात की.

उन्होंने यह मुद्दा भी उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर किस तरह इंदिरा गांधी पर हमले कर रहे हैं.

प्रियंका ने चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा इस योजना के जरिए दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई.

ये भी पढ़ें :

* "आपका भाई अमेठी हारा...": प्रियंका गांधी के "BJP की बी-टीम" के आरोप पर ओवैसी का तंज
* कल बिना माइक प्रियंका, अब बस में राहुल.. बीच चुनाव में कांग्रेस की यह 'डायरेक्ट कनेक्ट' रणनीति क्या है?
* Ground Report: अमेठी के बजाय रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीतना राहुल गांधी के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति को किस तरह किया गया गिरफ़्तार? | Yoon Suk Yeol | NDTV Duniya