सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 'बैठने के पोस्‍चर' को लेकर हुए थे ट्रोल... जानें पूरा मामला

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को एक हालिया घटना को याद करते हुए कहा कि सुनवाई के दौरान बैठने में कुछ दिक्कत होने के कारण कुर्सी पर अपनी मुद्रा बदलने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बैठने की मुद्रा बदलने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा: प्रधान न्यायाधीश ने तनाव प्रबंधन पर कहा
बेंगलुरु:

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को एक घटना साझा की, जहां एक अदालत की सुनवाई के दौरान उन्हें "गलत तरीके से पेश की गई कार्रवाई" के लिए ट्रोलिंग और ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा था. सीजेआई चंद्रचूड़ ने एक हालिया प्रकरण का जिक्र किया, जहां उनकी अदालत के लाइव स्ट्रीम के एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नेगेटिव रूप से पेश किया गया था. उन्होंने बताया कि वीडियो देखकर लग रहा है कि वह सुनवाई से अचानक चले गए थे, जबकि एक वकील अभी भी दलीलें पेश कर रहा था. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि फुटेज में जो दर्शाया गया है वास्तविकता उससे कोसों दूर है.

सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को एक हालिया घटना को याद करते हुए कहा कि सुनवाई के दौरान बैठने में कुछ दिक्कत होने के कारण कुर्सी पर अपनी मुद्रा बदलने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि न्यायाधीश के पास काफी काम होता है और परिवार तथा अपनी देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाने के कारण उन्हें उपयुक्त रूप से काम करने में मशक्कत करनी पड़ सकती है.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "तनाव को मैनेज करना और वर्किंग लाइफ के बीच बैलेंस बनाने की क्षमता पूरी तरह से न्याय प्रदान करने से जुड़ी हुई है. दूसरों के घाव भरने से पहले आपको अपने घाव भरना सीखना चाहिए. यह बात न्यायाधीशों पर भी लागू होती है." उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के 21वें द्विवार्षिक राज्यस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद, अपने एक हालिया व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया. सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक राज्य न्यायिक अधिकारी संघ ने किया था.

Advertisement

सीजेआई ने कहा कि एक अहम सुनवाई की ‘लाइव स्ट्रीमिंग' के आधार पर हाल में उनकी आलोचना की गई. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, "महज चार-पांच दिन पहले जब मैं एक मामले की सुनवाई कर रहा था, मेरी पीठ में थोड़ा दर्द हो रहा था. इसलिए मैंने बस इतना किया था कि अपनी कोहनियां अदालत में अपनी कुर्सी पर रख दीं और मैंने कुर्सी पर अपनी मुद्रा बदल ली."

Advertisement

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई टिप्पणियां की गईं, जिनमें आरोप लगाया गया कि प्रधान न्यायाधीश इतने अहंकारी हैं कि वह अदालत में एक महत्वपूर्ण बहस के बीच में उठ गए. प्रधान न्यायाधीश ने बताया, "उन्होंने आपको यह नहीं बताया कि मैंने जो कुछ किया वह केवल कुर्सी पर मुद्रा बदलने के लिए था. 24 वर्षों से न्यायिक कार्य करना थोड़ा श्रमसाध्य हो सकता है, जो मैंने किया है. मैं अदालत से बाहर नहीं गया. मैंने केवल अपनी मुद्रा बदली, लेकिन मुझे काफी दुर्व्यवहार, ‘ट्रोलिंग' का शिकार होना पड़ा... लेकिन मेरा मानना है कि हमारे कंधे काफी चौड़े हैं और हमारे काम को लेकर आम लोगों का हम पर पूरा विश्वास है."

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के समान ही तालुक अदालतों में (न्यायाधीशों को) सुरक्षा नहीं मिलने के संदर्भ में, उन्होंने एक घटना को याद किया, जिसमें एक युवा दीवानी न्यायाधीश को बार के एक सदस्य ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उसके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया तो वह उनका तबादला करवा देगा. कामकाज और जीवन के बीच संतुलन तथा तनाव प्रबंधन इस दो दिवसीय सम्मेलन के विषयों में से एक था.

Advertisement

इस बारे में प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि तनाव मैनेज की क्षमता एक न्यायाधीश के जीवन में महत्वपूर्ण है, खासकर जिला न्यायाधीशों के लिए. उन्होंने कहा कि अदालतों में आने वाले कई लोग अपने साथ हुए अन्याय को लेकर तनाव में रहते हैं. उन्होंने कहा, "प्रधान न्यायाधीश के रूप में, मैंने बहुत से वकीलों और वादियों को देखा है, जब वे अदालत में हमसे बात करते समय अपनी सीमा पार कर जाते हैं. जब ये वादी सीमा पार करते हैं तो इसका उत्तर यह नहीं है कि (अदालत की) अवमानना की शक्ति का उपयोग किया जाए, बल्कि यह समझना जरूरी होता है कि उन्होंने यह सीमा क्यों पार की."

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें