- पीएम मोदी ने कहा कि अभिनंदन जब पकड़े गए तो यहां भी कुछ लोग थे, जो कह रहे थे कि अब मोदी फंसा.
- पीएम मोदी ने कहा कि अभिनंदन को डंके की चोट पर वापस ले आए तो उन लोगों की बोलती बंद हो गई.
- पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के बाद देश में दंगे की साजिश को नाकाम करने के लिए देशवासियों का आभार भी जताया.
PM Modi in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए विपक्ष पर भी जमकर बरसे. पीएम मोदी ने 2019 की बालाकोट स्ट्राइक के वक्त एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन के पाकिस्तानी सीमा में जाने का भी जिक्र किया और कहा कि जब अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान का खुश होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग कह रहे थे कि मोदी फंसा, लेकिन हम अभिनंदन को वापस ले आए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भी एक बीएसएफ जवान की खबर आने पर ऐसा ही हुआ था.
पीएम मोदी ने संसद में बालाकोट एयरस्ट्राइक के वक्त का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा, "जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए, तो पाकिस्तान का खुश होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग थे, जो कानों-कानों में कह रहे थे कि अब मोदी फंसा. डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया. हम अभिनंदन को ले आए तो, उनकी बोलती बंद हो गई. इन्हें... (सदन में मोदी मोदी के नारे लगे.)
पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया धन्यवाद
साथ ही पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसा ही ऑपरेशन सिंदूर के वक्त हुआ, जब एक बीएसएफ जवान की खबर आई.
उन्होंने कहा, ‘‘22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना हुई, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी. यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया.''
पाकिस्तान को घुटने पर आने के लिए मजबूर किया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना के प्रहार ने पाकिस्तान को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया. पाकिस्तान ने डीजीएमओ को फोन कर गुहार लगाई कि बस करो, बहुत मारा. अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है. प्लीज हमला रोक दो. भारत ने पहले ही दिन कह दिया था कि भारत ने अपने लक्ष्य पूरे कर दिए। अगर आप कुछ करोगे तो जवाब देंगे.