अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को SC से मिली जमानत, जानिए अदालत ने लगाई क्या-क्या शर्तें

अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर महमूदाबाद को पिछले हफ्ते ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तारी के खिलाफ अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सर्शत अंतरिम जमानत दे दी. अदालत ने कहा कि  अली खान भारतीय धरती पर हुए आतंकवादी हमले या हमारे देश द्वारा दिए गए जवाबी हमले के संबंध में कोई पोस्ट नहीं करेंगे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने जो दिखाने की कोशिश की, वह जांच का विषय है. पूरा लहजा और भाव यही है कि वो युद्ध-विरोधी हैं.

अदालत ने कहा है कि राणा आतंकी हमले या स्ट्राइक पर कोई पोस्ट नहीं करेंगे. पासपोर्ट सरेंडर करेंगे. साथ ही अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता दोनों पोस्टों से संबंधित कोई भी ऑनलाइन लेख नहीं लिख सकते हैं या कोई भी ऑनलाइन भाषण नहीं देंगे जो जांच का विषय हैं.  साथ ही अदालत ने 24 घंटे के अंदर एसआईटी के गठन का भी आदेश दिया है. 

गौरतलब है कि अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर महमूदाबाद को पिछले हफ्ते ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया था. उन पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाले कृत्यों से जुड़ी धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. 

Advertisement

कपिल सिब्बल ने रखा पक्ष

प्रोफेसर अली खान मेहमूदाबाद की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा. प्रोफेसर की पोस्ट पढ़ने के बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि क्या यह किसी अखबार में छपी खबर है या सोशल मीडिया पोस्ट?

Advertisement

सिब्बल: यह एक ट्विटर पोस्ट है.

सिब्बल ने प्रोफेसर अली खान मेहमूदाबाद की पूरी पोस्ट पढ़कर सुनाने के बाद कहा कि यह अत्यंत देशभक्ति से भरा हुआ बयान है.  जो लोग बिना सोचे समझे युद्ध की मांग कर रहे हैं. यह टिप्पणी मीडिया के लिए है. यहां उन्हीं की बात की जा रही है.  न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि युद्ध के गंभीर परिणामों पर टिप्पणी करते हुए अब ये राजनीति पर उतर आए हैं? कृपया बयान फिर से पढ़िए. 

Advertisement

यह स्पष्ट है कि वह दक्षिणपंथी टिप्पणीकारों को संबोधित कर रहे हैं. हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है.   लेकिन इस तरह के सांप्रदायिक मुद्दों पर बात करने का यह समय है क्या? देश एक बड़े संकट से गुजरा है. राक्षस देश में घुसे और हमारे लोगों पर हमला किया! ऐसे समय में लोग सस्ती लोकप्रियता क्यों बटोरना चाहते हैं?

Advertisement

सिब्बल ने कहा कि यह बात 10 तारीख के बाद भी कही जा सकती थी, लेकिन इसमें कोई आपराधिक मंशा नहीं है!एफआईआर क्यों दर्ज होनी चाहिए? अगले ही दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया! सुप्रीम कोर्ट: ऐसे बयान देने की क्या ज़रूरत थी इस समय? इंतज़ार कर सकते थे. 
 

Featured Video Of The Day
Waqf Law Supreme Court Hearing: केंद्र ने क्यों कहा, वक्फ इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं