क्या है सेंगोल? जिसे 28 मई को नए संसद भवन में स्थापित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस सेंगोल को संग्रहालय में रखना ठीक नहीं है. जब संसद भवन देश को समर्पित किया जाएगा, तब पीएम मोदी तमिलनाडु से आए सेंगोल को स्वीकार करेंगे और लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इसे स्थापित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सेंगोल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नया संसद भवन देश को समर्पित करेंगे. इस दौरान पीएम सेंगोल को सदन में सभापति के आसन के पास स्थापित करेंगे. यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. 14 अगस्त 1947 की रात को एक अनूठी प्रक्रिया के तहत अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरण के तौर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसे स्वीकार किया था. जिसे अब नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा.

सेंगोल शब्द का अर्थ भाव और नीति पालन से जुड़ा है. भारत में चोल साम्राज्य की आठवीं शताब्दी से चली आ रही ये सभ्यतागत प्रथा है.

सेंगोल को संप्रभुता के प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. सोने या चांदी से बना ये राजदंड शक्ति और अधिकार का प्रतीक होता है. संस्कृत शब्द 'संकु' से लिया गया संगोल है. इसका उपयोग राजाओं के अधिकार को दर्शाने के लिए किया जाता था.

सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक माने जाने वाले गदे के इस आकार को तमिल में सेंगोल कहा जाता है. इसका अर्थ संपदा से जोड़ा जाता है. सेंगोल ने हमारे इतिहास में एक बड़ी भूमिका निभाई है. अंग्रजों से भारत को सत्ता हस्तांतरण का यह माध्यम बना. पंडित नेहरू ने तमिलनाडु से आए सेंगोल को स्वीकार किया था.

PM मोदी नए संसद भवन में करेंगे "सत्‍ता के हस्‍तातंरण के प्रतीक सेंगोल" की स्थापना : अमित शाह

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के इतिहास में एक ऐसा वाकया हुआ जिसके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है. अब सेंगोल 1947 की भावनाओं को फिर से जीवंत करेगा.

लॉर्ड माउंटबेटन ने भारतीय परंपरा के मुताबिक हस्तांतरण को लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू से पूछा. फिर उन्होंने अपने साथियों से चर्चा की. सी राजगोपालाचारी ने कई ग्रंथों का अध्ययन कर सेंगोल की प्रक्रिया को चिन्हित किया. फिर भारत के शासन की आध्यात्मिक परंपरा के मुताबिक सेंगोल के माध्यम से सत्ता का हस्तांतरण किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal के Birgunj में Masjid पर हमले के बाद सुलग उठा नेपाल, Border सील, Curfew और दहशत | Protest
Topics mentioned in this article