औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने ऐसा क्या कह दिया कि सब नेता गुस्सा गए

Samajwadi Party leader Abu Azmi Aurangzeb Comment: सपा नेता अबू आजमी को औरंगजेब की बड़ाई करनी भारी पड़ती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Samajwadi Party leader Abu Azmi Aurangzeb Comment: औरंगजेब मामले में अबू आजमी पर केस दर्ज करने की मांग हो रही है.

Samajwadi Party leader Abu Azmi Aurangzeb Comment: औरंगजेब को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कुछ ऐसा कह दिया है कि पूरी मुंबई गर्म हो गई है. महाराष्ट्र में सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत हिस्ट्री दिखाई जा रही है.  औरंगजेब ने बहुत सारी मंदिरें बनवाईं हैं. आप बनारस जाकर देखेंगे कि एक पंडित की बच्ची से जब उनका ही एक सिपहसलार शादी करना चाहता था तो उन्होंने उस सिपहसलार को दो हाथियों के पैर में बांध कर मार दिया और फिर उन पंडितों ने उनके लिए एक मस्जिद बनवाकर दिया वहां पर. क्या बात करते हैं. ये गलत हिस्ट्री दिखा रहे हैं. औरंगजेब को मैं एक क्रूर शासक नहीं मानता. 

विवाद बढ़ने पर फिर अपनी बात का समर्थन करते हुए अबू आजमी ने कहा, "हमने जो पढ़ा है उन्होंने अपने शासन के लिए एक रुपया नहीं लिया. उनके जमाने में अफगानिस्तान और बर्मा तक भारत की सीमा थी. देश सोने की चिड़िया था. इसीलिए अंग्रेज यहां आए.उनकी फौज में हिंदू कमांडर थे. ये कोई हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं थी." औरंगजेब को कब्र से निकालने की एक बीजेपी नेता की बात पर बोले की सत्ता के अहंकार में कुछ भी कह सकते हैं. 

Advertisement

बीजेपी ने याद दिलाया इतिहास

बीजेपी नेता रामकदम ने इस पर कहा, "इतिहास को कोई बदल नहीं सकता. या तो इन्होंने इतिहास पढ़ा नहीं है या जानबूझकर कर रहे हैं. संभाजी के साथ औरंगजेब ने क्या किया ये सब जानते हैं. वो बताएं औरंगजेब ने कौन सा मंदिर बनवाया था. ये आक्रांता हमारे देश के नहीं हैं. इन्होंने हमारे देश को लूटा है. इस लूट को तुम कैसे नकारोगे."

Advertisement

आदित्य ठाकरे भी अबू आजमी पर बरसे मगर सधे अंदाज में. उन्होंने कहा कि ये शिवाजी महाराज का अपमान है. अबू आजमी ने जो कहा है, उनके खिलाफ केस होना चाहिए, लेकिन कब होगा... यहां तो भाजपा की सरकार है.

एकनाथ शिंदे बोले केस दर्ज हो

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी आजमी पर भड़क उठे हैं. शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ जोरदार हमला करते हुए कहा कि आजमी की हिम्मत कैसे होती है औरंगजेब की तारीफ करने की. उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए. औरंगजेब ने संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया. ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना सबसे बड़ा पाप है. इसलिए अबू आजमी को माफी मांगनी चाहिए. उन पर राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कौन सा करने वाले हैं धमाका? दुनिया भर में बढ़ गई है हलचल

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: इजरायल के हाइफ़ा में आतंकवादी हमला, गाज़ा के लिए सप्लाई पर रोक