"चौतरफा विकास करेंगे..." : राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा ने जनता से किया वादा

Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा ने विधायक दल द्वारा चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को धन्‍यवाद दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमसे जो राजस्‍थान की अपेक्षा है, निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bhajan Lal Sharma : भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमसे जो राजस्‍थान की अपेक्षा है, निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे. 
नई दिल्‍ली:

Rajasthan New CM : जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल द्वारा चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने जनता से चौतरफा विकास का वादा किया है. उनके नाम का प्रस्‍ताव पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने किया, जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई. उन्‍होंने कहा कि भाजपा से राजस्‍थान की जो अपेक्षा है, उसे हम पूरा करेंगे और राजस्‍थान का सर्वांगीण विकास करेंगे. 

भजनलाल शर्मा ने विधायक दल द्वारा चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को धन्‍यवाद दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमसे जो राजस्‍थान की अपेक्षा है, निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे. 

Advertisement

इसके साथ ही विधायक विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्‍यक्ष होंगे. 

Advertisement

भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं. उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है. 

भजनलाल शर्मा ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है. वह भरतपुर जिले के रहने वाले हैं. विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वह आखिरी पंक्ति में खड़े थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* BJP ने फिर चौंकाया, राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री; 2 डिप्टी-CM के नाम का भी हुआ ऐलान
* दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, वासुदेव देवनानी बनेंगे स्पीकर
* कौन हैं भजनलाल शर्मा, जिन्हें चुना गया राजस्थान का नया मुख्यमंत्री

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India