चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ राहुल गांधी के पास कौन सा एटम बम? कड़े तेवर के पीछे क्या है कहानी

राहुल गांधी के तेवर आजकल बिल्कुल सख्त नजर आ रहे हैं. वो केंद्र सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक पर सीधा निशाना साध रहे हैं. आज तो उन्होंने अपने पास एटम बम होने की बात भी कह दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं.
  • बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के पहले चरण के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से पैंसठ लाख से अधिक नाम गायब हो गए हैं.
  • इंडिया गठबंधन के सांसद संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों ख़ास कर राहुल गांधी के तेवर सख़्त होते जा रहे हैं. संसद के मानसून सत्र के पहले दो हफ़्ते के दौरान बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के ख़िलाफ़ इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया. अगले हफ़्ते दिल्ली में बड़े प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. वहीं राहुल गांधी पांच अगस्त को बेंगलुरु में चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन के बाद एक महत्वपूर्ण खुलासा करेंगे, जिसकी तुलना वो एटम बम से कर रहे हैं. राहुल बिहार में एसआईआर के ख़िलाफ़ यात्रा भी निकालने वाले हैं. 

मार्च निकालने की प्लानिंग

सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के सांसद अगले हफ्ते बुधवार या गुरुवार को संसद भवन से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश कर सकते हैं. इसको लेकर अंतिम फैसला सोमवार सुबह होने वाली इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक में लिया जाएगा. दरअसल, एसआईआर की प्रक्रिया को विपक्षी दल वोटबंदी करार दे रहे हैं. बिहार में चल रहे एसआईआर प्रक्रिया का पहला चरण पूरा होने के बाद एक अगस्त को जारी हुए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में पहले के मुक़ाबले पैंसठ लाख से ज़्यादा नाम ग़ायब हैं. ज़ाहिर है संसद से लेकर सड़क तक विपक्षी दल इसको लेकर और आक्रामक होंगे. 

संसद से सुप्रीम कोर्ट तक

बिहार में तो यह प्रक्रिया चल ही रही है, जहां तीन–चार महीने में ही चुनाव होने हैं. वहीं बंगाल जैसे राज्य में भी इसके आसार हैं, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे. विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर संसद में चर्चा चाहते हैं, जिसके लिए सरकार तैयार नहीं है. शुक्रवार को विपक्षी दलों ने इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा. सुप्रीम कोर्ट भी इस प्रक्रिया की सुनवाई कर रहा है. 

Advertisement

राहुल गांधी की योजना

दूसरी तरफ राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ अलग से मोर्चा खोला हुआ है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद वोटर लिस्ट को लेकर लगातार सवाल खड़े करने के बाद अब राहुल कर्नाटक में लोकसभा चुनाव से जुड़े वोटर लिस्ट को लेकर मंगलवार को बेंगलुरु में खुलासा करने का दावा कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के तहत आने वाले महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों के नाम जोड़े जाने को लेकर राहुल गांधी खुलासा कर सकते हैं. इसको लेकर बेंगलुरु में सत्ताधारी कांग्रेस बड़ी तैयारी कर रही है. 

Advertisement

राहुल गांधी के पास क्या सबूत

शुक्रवार को राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास इसको लेकर सौ प्रतिशत सबूत है और छह महीने की जांच के बाद उनके हाथ जो लगा है, वो एटम बम है! उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग में जो भी काम कर रहे हैं, उन्हें वो नहीं छोड़ेंगे. राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग की भी प्रतिक्रिया आई. आयोग ने कहा कि राहुल गांधी ने आयोग को कोई पत्र नहीं लिखा है. वो अजीबोगरीब आरोप लगा रहे हैं और अब चुनाव आयोग को धमका भी रहे हैं. 

Advertisement

बिहार को लेकर क्या

एसआईआर के ख़िलाफ़ राहुल गांधी अगस्त के दूसरे हफ्ते में बिहार में यात्रा निकालने जा रहे हैं. राहुल गांधी समेत विपक्ष यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि एक तरफ चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर नए वोटर जोड़ रहा है तो वहीं एसआईआर के ज़रिए विपक्ष के वोट काट रहा है. चुनाव आयोग पर दबाव बना कर राहुल अपने वोटरों को गोलबंद करने के साथ सहानुभूति बटोरने की कोशिश भी कर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag-Prashant Kishor-Owaisi मिलकर बदलेंगे बिहार का समीकरण? | Bole Bihar