पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित हुगली जिले के कुछ इलाकों में निषेधाज्ञा जारी रही एवं इंटरनेट सेवाएं रातभर बंद रहीं. वहीं पुलिस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को रिसड़ा में प्रवेश करने से रोक दिया. पुलिस ने कहा कि हुगली जिले के रिसड़ा और श्रीरामपुर इलाकों में जहां रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसक झड़पें हुईं थीं, स्थिति सोमवार को शांतिपूर्ण और नियंत्रण में थी और दोपहर के बाद इसमें सुधार होने की संभावना है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को रिसड़ा जाने से रोकने पर भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई और उसने क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की. भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे अपने घायल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस निषेधाज्ञा का हवाला दे रही है. पुलिस कम से कम महतो और मुझे प्रवेश करने की अनुमति दे सकती है. पुलिस मुझे अनुमति नहीं देना चाहती क्योंकि वे सच्चाई को छिपाना चाहते हैं.''
मजूमदार भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो के साथ थे. मजूमदार ने केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग करते हुए कहा, ‘‘राज्य पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है.'' महतो की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई. उन्होंने दावा किया, ‘‘पुलिस हमें रोक रही है क्योंकि हम भाजपा से हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद और विधायक इलाके में खुलेआम घूम रहे हैं. सरकार नहीं चाहती कि सच्चाई सामने आए. हिंसा पूर्व नियोजित थी.''
चंदननगर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने कहा कि झड़पों के लिए करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हालात नियंत्रण में और स्थिति शांतिपूर्ण है. निषेधाज्ञा लागू है और भारी पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा बलों ने प्रभावित इलाकों के कुछ स्थानों पर मार्च किया. सुबह कुछ इलाकों में तनाव था. हमने भीड़ को तितर-बितर किया और सुरक्षा बढ़ा दी.''
उन्होंने कहा कि बाजारों को कुछ समय के लिए खोलने की अनुमति दी गई और पुलिस वाहनों की आवाजाही पर नजर रख रही है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि दोपहर तक स्थिति में और सुधार होगा. प्रतिबंधात्मक आदेशों को रद्द करने और इंटरनेट सेवाओं को फिर से शुरू करने पर निर्णय स्थिति के आकलन के बाद लिया जाएगा.''
पुलिस ने कहा कि रिसड़ा थानाक्षेत्र में रामनवमी की दो शोभायात्रा आयोजित की गई थीं और दूसरी शोभायात्रा पर रविवार शाम करीब सवा छह बजे जीटी रोड पर वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास हमला हुआ. पुलिस ने कहा कि रिसड़ा वार्ड 1-5 और श्रीरामपुर के वार्ड 24 में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.
भाजपा के कुछ कार्यकर्ता सोमवार को रिसड़ा में प्रभावित क्षेत्र के पास धरना देते और पार्टी के काफिले को रोके जाने का विरोध करते देखे गए.
इस बीच, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (भाजपा) ने भाजपा द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा पर हमले की योजना बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया.
अधिकारी ने पुरसुराह से भाजपा के घायल विधायक बिमन घोष से अस्पताल में मुलाकात की और संवाददाताओं से कहा कि वह प्रभावित इलाके में तुरंत जाना चाहते थे, लेकिन ममता बनर्जी प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से मिलने से रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और अन्य टीएमसी नेताओं को क्षेत्र में मुक्त पहुंच की अनुमति क्यों दी गई है, जबकि विपक्षी नेताओं को भयभीत स्थानीय लोगों और भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने से रोका जाता है.''
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने भाजपा पर इलाके में अशांति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया , ‘‘राजनीतिक संबद्धता या धर्म देखे बिना दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हिंसा राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को बाधित करने के लिए भाजपा द्वारा एक पूर्व नियोजित साजिश थी. यह मानव जीवन की कीमत पर वोट सुरक्षित करना चाहती है.''
ये भी पढ़ें :
* पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर BJP-TMC आमने-सामने, तृणमूल के वीडियो का भाजपा ने ऐसे दिया जवाब
* पश्चिम बंगाल : हुगली में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए पथराव में BJP विधायक घायल
* बीजेपी नेता राजू झा की पश्चिम बंगाल के बर्धमान में गोली मारकर हत्या