''चार-पांच लोगों ने धक्‍का दिया'' : घायल हुईं ममता बनर्जी, कोलकाता के अस्‍पताल ले जाया गया

इस बीच आरजेडी के तेजस्‍वी यादव और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके धक्‍का दिए जाने की घटना में ममता के घायल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इन नेताओं ने 'हमले' की आलोचना करते हुए ममता दीदी के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ममता बनर्जी कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं....
कोलकाता:

West Bengal Assembly elections 2021: नंदीग्राम में धक्‍का दिए जाने की घटना में पैर में चोट आने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  (Mamata Banerjee)  को इलाज के लिए कोलकाता के एक अस्पताल लाया गया. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उस SSKM अस्‍पताल के बाहर प्रदर्शन किया, जहां ममता बनजी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.ममता ने कहा है कि उन्‍हें चार-पांच लोगों ने उस समय धक्‍का दिया जब उनके आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था.ममता (Mamata Banerjee) नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गई थीं. यह घटना रेयापेरा के करीब उस समय हुई जब ममता एक मंदिर से वापस लौट रही थीं.

'दीदी आज चंडी पाठ कर रही हैं, चुनाव जो ना कराए', गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर तंज

ममता ने संवाददाताओं को बताया कि जब वे कार में बैठने की कोशिश कर रही थीं तब उन्‍हें पीछे से धक्‍का दिया गया. अपना पैर दिखाते हुए उन्‍होंने कहा, 'देखिए, इसमें सूजन बढ़ती जा रही है.'मौके से आए विजुअल्‍स में सिक्‍युरिटी गार्ड्स को 66 वर्षीय ममता को उठाकर पीछे की सीट में बैठाते हुए देखा जा सकता है. ममता बनर्जी का नंदीग्राम में ही रात गुजारने के कार्यक्रम था लेकिन वे बाद में कोलकाता लौट आईं. ममता ने इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, यहां उनका मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी और मौजूदा चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी शुभेंदु अधिकारी से है.

Advertisement

''ममता बनर्जी के मंत्र गलत'' : बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने रिकॉर्डिंग चलाकर किया दावा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट इस समय सबसे ज्‍यादा चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां ममता दीदी का मुकाबला अपने ही पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से है. शुभेंदु ने वर्ष 2016 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्‍याशी के तौर पर नंदीग्राम सीट पर जीत हासिल की थी. उनके समर्थक अब ममता को नंदीग्राम में 'आउटसाइड' बता रहे हैं जबकि शुभेंदु को 'भूमिपुत्र' कहा जा रहा है. पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच बेहद कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. राज्‍य में आठ चरणों में वोटिंग होनी है.पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी जबकि आठवें और अंतिम चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. राज्‍य में इस बार सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. वोट की गिनती दो मई को होगी और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING