पश्चिम बंगाल : विधायक कांजीलाल टीएमसी में शामिल, पाला बदलने वाले छठे भाजपा विधायक

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा के एक और विधायक को सच्चाई का एहसास हुआ कि भाजपा का लोगों की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है.’’

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विधायक कांजीलाल को पार्टी का झंडा सौंपा.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल रविवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. यह जानकारी टीएमसी ने एक बयान में दी है. कांजीलाल ने भाजपा छोड़कर टीएमसी का दामन ऐसे समय थामा है जब राज्य में इस वर्ष पंचायत चुनाव होने हैं. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य के उत्तरी हिस्से में अलीपुरद्वार के विधायक कांजीलाल को पार्टी का झंडा सौंपा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि कांजीलाल के भाजपा छोड़ने और एक ‘‘भ्रष्ट'' संगठन में शामिल होने का पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा के एक और विधायक को सच्चाई का एहसास हुआ कि भाजपा का लोगों की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है.''

वह 2021 के चुनाव के बाद पाला बदलने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा के छठे भाजपा सदस्य हैं, जिसके बाद टीएमसी राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी थी. हालांकि, उनमें से किसी ने भी विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया. 

टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें अभिषेक बनर्जी, कांजीलाल को पार्टी का दुपट्टा और झंडा सौंपते हुए दिख रहे हैं. टीएमसी ने दावा किया कि ‘‘भाजपा की जनविरोधी नीतियां और नफरत से भरे एजेंडे'' ने उन्हें (कांजीलाल को) राज्य की सत्ताधारी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया. 

कांजीलाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों में उत्तर बंगाल के विकास के लिए बहुत कम काम किया है.''

टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कांजीलाल का पार्टी में स्वागत करते हुए दावा किया कि कई अन्य विधायक पार्टी में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारे नेता अभिषेक बनर्जी अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे और गुणदोष के आधार पर हर मामले की पड़ताल करेंगे.''

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘भाजपा जैसी बड़ी पार्टी से एक या दो विधायकों के पार्टी छोड़कर टीएमसी जैसी पार्टी में शामिल होने का कोई असर नहीं होगा.''

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मांग की कि कांजीलाल ‘‘विधानसभा के अंदर यह स्वीकार करें कि वह टीएमसी में शामिल हो गए हैं और भाजपा छोड़ दी है. आइए इसमें अध्यक्ष को भी शामिल करें.''

Advertisement

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि विधायक ने अलीपुरद्वार की जनता के साथ धोखा किया है. 

अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि टीएमसी अपने दरवाजे आधे खुले रखे हुए हैं क्योंकि बड़ी संख्या में भाजपा विधायक उसके पास आने के लिए तैयार हैं, लेकिन ‘‘हम इस तरह के किसी भी प्रवेश को विनियमित करेंगे.''

इससे पहले, उत्तर बंगाल के दो अन्य भाजपा विधायकों - रायगंज के कृष्णा कल्याणी और कालियागंज के सौमेन रॉय अलग-अलग समय में टीएमसी में शामिल हुए थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से से भाजपा के तीन अन्य विधायकों ने भी पाला बदल लिया. 

Advertisement

लोकसभा सदस्य एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भी टीएमसी में शामिल हो गए थे. 

ये भी पढ़ें :

* पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट में TMC के 2 कार्यकर्ताओं की मौत, SP पर गिरी गाज
* TMC में खुद के लाभ के लिए काम करने वालों का कोई भविष्य नहीं है : अभिषेक बनर्जी
* पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है केंद्र : अभिषेक बनर्जी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
FIITJEE Coaching Shut Down: देशभर में फिटजी के कई सेंटर्स बंद होने से परेशानी में लाखों छात्र?
Topics mentioned in this article