पश्चिम बंगाल: माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित व्यक्ति बीरभूम में गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामपुरहाट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीमान मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उस घर को घेर लिया जहां वह छिपा हुआ था और उसे गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रामपुरहाट उपमंडलीय विशेष अदालत ने बबन सूत्रधर को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. (प्रतीकात्मक)
सूरी (प. बंगाल) :

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, बबन सूत्रधर (48) राजद्रोह और आतंकवाद समेत अन्य मामलों में वांछित था. उसे सुबह मयूरेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. वह पिछले एक दशक से भी अधिक समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि बबन एक दशक से अधिक समय से फरार था और हाल ही में अपने गांव लौटा है.

अधिकारियों ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रामपुरहाट के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) धीमान मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने उस घर को घेर लिया जहां वह छिपा हुआ था और उसे गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से कुछ हथियार भी जब्त किये गये. रामपुरहाट उपमंडलीय विशेष अदालत ने बबन सूत्रधर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बिहार : सीतामढ़ी में पुलिस ने महिला पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे, VIDEO देख फूटा लोगों का गुस्सा
* वाराणसी पुलिस ने आईआईटी छात्रा से गैंगरेप मामले में तीन को किया गिरफ्तार
* राम मंदिर निर्माण के लिए दान के नाम पर QR कोड के जरिए ठगी, VHP ने किया सावधान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Poonch में पाकिस्तानी हमले का CCTV Video आया सामने | India-Pakistan Tension
Topics mentioned in this article