टीवी पर "सांप्रदायिक टोन" वाली सामग्री चलाने को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने केबल ऑपरेटर्स को दी सलाह

क आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कई सैटेलाइट टीवी चैनल समाचारों और घटनाओं को इस तरह से प्रसारित कर रहे हैं, जो भ्रामक, सनसनीखेज और कम्यूनल टोन वाले हैं, जिससे राज्य में शांति भंग होने की संभावना है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
कोलकाता:

प. बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने सोमवार को राज्य के सभी मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) और केबल ऑपरेटरों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कई सैटेलाइट टीवी चैनल समाचारों और घटनाओं को इस तरह से प्रसारित कर रहे हैं, जो भ्रामक, सनसनीखेज और कम्यूनल टोन वाले हैं, जिससे राज्य में शांति भंग होने की संभावना है. राज्य सरकार ने टीवी नेटवर्क प्रदाताओं को किसी भी संवेदनशील सामग्री को स्थानांतरित करने से बचने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- बंगाल में अब गवर्नर नहीं, मुख्यमंत्री होगा स्टेट यूनिवर्सिटी का चांसलर, विधानसभा ने पास किया बिल

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार सभी एमएसओ और केबल ऑपरेटरों को दृढ़ता से सलाह देती है, जो विभिन्न निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों के ऐसे समाचार और कार्यक्रम प्रसारित कर रहे हैं, जो ऐसी किसी भी सामग्री को प्रसारित करने से तुरंत बचना चाहिए जो उपर्युक्त केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम, 1995 का उल्लंघन है.

ये VIDEO भी देखें- महाराष्ट्र में 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में आया 2.5 गुना का उछाल, मुंबई में सर्वाधिक मामले

Featured Video Of The Day
Shardiya Navratri 2024: Delhi के CR Park में दुर्गा पूजा का उत्साह | City Centre
Topics mentioned in this article