West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बुधवार को नंदीग्राम में धक्का लगने के कारण घायल हो गईं. वे नामांकन दाखिल करने के लिए नंदीग्राम गई थी. हादसा उस वक्त हुआ जब ममता भीड़ का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. ममता ने आरोप लगाया था कि उन्हें चार-पांच लोगों ने उस समय धक्का दिया जब उनके आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था. इस घटना में ममता पैर और कमर में चोट आई है और वे इस समय कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच ममता के चोटिल होने के ठीक पहले का वीडियो सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि ममता के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता फुटबोर्ड पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार रही थी, इसी दौरान धक्का लगने से वे चोटिल हो गई.तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक ने कहा कि हादसे के वक्त कार का दरवाजा आधा खुला हुआ था और उनके निजी सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे.
'9 को DGP बदला, 10 को CM पर हमला', TMC ने EC को चिट्ठी लिख बताई 'क्रोनोलॉजी'
नेताओं के भीड़ का अभिवादन स्वीकार करने का यह आम तरीका है. इस दौरान कार धीमी गति से आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान लोगों के उनकी ओर बढ़ने से यह हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों का मानना है कि भीड़ का सही तरीके से मैनेजमेंट न होने के कारण यह हादसा हुआ.
भगवान से कामना है ममता जल्द ठीक हों लेकिन हमले की जांच में देर क्यों की जा रही: अधीर रंजन
गुरुवार को अस्पताल के बेड से वीडियो संदेश जारी करके सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं सभी से शांत रहने और संयम बनाए रखने की अपील करती हूं. ऐसा कुछ भी न करें जिससे लोगों को असुविधा हो' अपनी चोट पर बात करते हुए ममता ने कहा कि उन्हें कुछ दिन व्हीलचेयर पर रहना होगा लेकिन उन्होंने हमले के बारे में किसी साजिश या बार-बार आरोप लगाने से परहेज किया.इस बीच ममता पर 'कथित हमले' को लेकर सियासी जगत से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इस हमले की तीखे शब्दों में निंदा की है. जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले की आलोचना की है, वहीं राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इसे वोट हासिल करने का 'स्टंट' बताया है. मुख्यमंत्री के भतीजे और पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ममता बनर्जी अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं और उनके बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ है.
ममता पर कथित हमले की CBI जांच करे, कहीं यह वोट के लिए रचा 'ड्रामा' तो नहीं: दिलीप घोष
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 'BJP 2 मई, रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए तैयार हो जाओ.' जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी सीएम ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की और कहा है कि कठिन चुनावी अभियान और संघर्ष के बावजूद किसी को भी हिंसा पर नहीं उतरना चाहिए. मनीष सिसोदिया ने कहा, "बंगाल में जो किया गया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक सिटिंग मुख्यमंत्री के साथ इस तरह से हमला करवाना, यह भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट है और ये उनका चरित्र भी है."