'दीदी ओ दीदी...नंदीग्राम में क्लीन बोल्ड हो गईं', ममता बनर्जी पर PM मोदी का 'क्रिकेट कमेंट्री स्टाइल' में हमला

एक क्रिकेट मैच के सीन की तरह चुनाव को दर्शाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने पहले चार दौर की वोटिंग में इतने चौके-छक्के लगाए हैं कि बीजेपी ने "पहले ही अपना शतक" पूरा कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बर्धमान में ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि वो क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों (West Bengal Elections)  के बीच ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार (12 अप्रैल) को बर्धमान में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर जोरदार हमला बोला और कहा कि वो नंदीग्राम में क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं. पीएम ने कहा, "दीदी ओ दीदी.. आप तो नंदीग्राम में क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं.' पीएम ने कहा कि आपकी पूरी टीम को मैदान छोड़ने को कह दिया गया है.

प्रधानमंत्री ने अपने चिर परिचित अंदाज में 'दीदी ओ दीदी' कहते हुए उन पर लगातार निशाना साधा और तृणमूल कांग्रेस के मां, माटी और मानुष स्लोगन पर भी हमला बोला. पीएम ने कहा, 'मां, माटी को लूटा जा रहा है और मानुष का खून बहाया जा रहा है.'

एक क्रिकेट मैच के सीन की तरह चुनाव को दर्शाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने पहले चार दौर की वोटिंग में इतने चौके-छक्के लगाए हैं कि बीजेपी ने "पहले ही अपना शतक" पूरा कर लिया है.

बंगाल चुनाव: TMC नेता सुजाता मंडल के कथित कमेंट के खिलाफ बीजेपी ने SC आयोग में की शिकायत

उन्होंने कहा, "बंगाल के लोगों ने इतने चौके और छक्के मारे कि बीजेपी ने  विधानसभा चुनाव के पहले  ही 4 चरणों में एक शतक (सीटों का) पूरा कर लिया है. आधे मैच में ही तृणमूल का सफाया हो गया है." उन्होंने आगे कहा, "बंगाल के लोगों ने नंदीग्राम में दीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया है और अपनी पूरी टीम को मैदान छोड़ने के लिए कहा है."

उन्होंने ममता बनर्जी पर राज्य में चुनाव ड्यूटी पर केंद्रीय बलों के खिलाफ लोगों को उकसाने का आरोप लगाया. पीएम ने शनिवार को कूचबिहार में केंद्रीय बलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की हत्या का जिक्र किया और कहा: "आपकी नीतियों ने अनगिनत माताओं के बच्चों का जीवन छीन लिया है."

कूचबिहार की घटना को लेकर ममता ने की इस्तीफे की मांग, अमित शाह बोले- 'मैं तैयार हूं, बशर्ते...'

पीएम ने तृणमूल कांग्रेस के एक नेता और अनुसूचित जाति के भिखारियों की बराबरी करने वाले उम्मीदवारों की टिप्पणियों पर भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "दीदी खुद को रॉयल बंगाल टाइगर कहती हैं. आप मुझे बताएं, क्या दीदी की अनुमति के बिना ऐसी बातें कहना संभव है? ऐसी टिप्पणियों से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की आत्मा को ठेस पहुंची है. दीदी आपने सबसे बड़ी गलती की है, आपने दलितों का अपमान कर सबसे बड़ा पाप किया है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar