बंगाल: गवर्नर जगदीप धनखड़ के खिलाफ सियासी जंग में ममता बनर्जी को मिला अप्रत्याशित साथी

मंगलवार शाम को नई दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में हिंसा पर चुप्पी साधने और पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्विटर पर भी उस पत्र को साझा किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन पर स्थापित मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के गवर्नर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने  ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार के साथ जारी सियासी कलह के बीच नई दिल्ली में कई बैठकें की हैं. इस बीच उनकी विवादास्पद भूमिका और टिप्पणियों ने वामपंथी दलों को चिर प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में ला खड़ा किया है.

बंगाल चुनाव के बाद भड़की  हिंसा पर दावों और जवाबी दावों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गवर्नर धनखड़ के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक टॉप लेफ्ट नेता ने धनखड़ द्वारा तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करने की निंदा की है. वाम दल नेता ने आरोप लगाया है और कहा है कि गवर्नर धनखड़ तथाकथित बीजेपी के मुखपत्र की तरह काम कर रहे हैं. लेफ्ट नेता ने उनकी तथाकथित पक्षपातपूर्ण भूमिका की भी निंदा की है.

लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन बिमान बोस ने कहा, "वह बीजेपी का आदमी नहीं है, लेकिन उनका काम बीजेपी के आदमी होने के जैसा है. यह किसी भी राज्यपाल की भूमिका नहीं हो सकती है. वह अभी भी खुद को बीजेपी के आदमी के रूप में ही पहचान रहे हैं.  यह सही नहीं है. यह किसी राज्य के गनर्नर की भूमिका नहीं हो सकती, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में."

लेटर लीक को लेकर राज्यपाल जगदीप धनकड़ पर भड़की बंगाल सरकार, पत्र में लिखी बातों को बताया 'मनगढ़ंत'

तृणमूल कांग्रेस ने भी धनखड़ पर नई दिल्ली में दिए बयान पर सीमा से आगे निकलने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें राज्य वापस नहीं लौटना चाहिए.

बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर याचिका दायर करने के एक दिन बाद ही गवर्नर धनखड़ दिल्ली पहुंच गए. हालांकि, उन्होंने दिल्ली की चार दिवसीय यात्रा के लिए कोई कारण नहीं बताया है.

ट्वीट डिलीट किया लेकिन प्रणब मुखर्जी के बेटे की तृणमूल में 'एंट्री' को लेकर थम नहीं रही चर्चा

मंगलवार शाम को नई दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में हिंसा पर चुप्पी साधने और पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्विटर पर भी उस पत्र को साझा किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने उन पर स्थापित मानदंडों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

गुरुवार को राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात की है. उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी मुलाकात की है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की भी बात कही है.

वीडियो- बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ी, कई विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi On Budget 2025: बजट पर भड़की प्रियंका गांधी, कैमरे पर खूब सुनाया...