प.बंगाल के बागडोगरा में वायुसेना का परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत क्रू मेंबर सुरक्षित

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में शुक्रवार को एक वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यह वायुसेना का परिवहन विमान था. वायुसेना ने विमान हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में पायलट सहित सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान आज दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में शुक्रवार को एक वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यह एक सैन्‍य परिवहन विमान था. वायुसेना ने विमान हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में पायलट सहित सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इन विमानों को विमान भारतीय वायुसेना के परिवहन संचालन की रीढ़ माना जाता है. एएन-32 सोवियत मूल का सैन्‍य परिवहन विमान है. इसे भारतीय वायुसेना के लिए डिजाइन किया गया था. 

अधिकारियों ने बताया कि विमान को घटनास्‍थल से बरामद किया जा रहा है. 

इससे पहले, आज हरियाणा के अंबाला में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था. हालांकि हादसे के दौरान पायलट विमान को आबादी क्षेत्र से दूर ले गया और खुद भी पैराशूट की सहायता से जमीन पर सुरक्षित उतरने में कामयाब रहा. 

Featured Video Of The Day
Ram Rahim तेरहवीं बार Parole या फर्लो पर जेल से बाहर, आख़िर इतना रहम क्यों? | NDTV Xplainer