जमकर बरस रहा है मॉनसून, मुंबई में टूट गया 107 साल का रिकॉर्ड, रेड अर्लट जारी; यहां जानिए पूरे देश का हाल

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, केरल, कर्नाटक, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हुई है. मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय से पहले आगमन ने 107 वर्षों का बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 26 मई को, कोलाबा वेधशाला ने 295 मिमी बारिश दर्ज की, जो 1918 में स्थापित 279.4 मिमी के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई. मुंबई में अगले 24 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. 

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, केरल, कर्नाटक, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

इस बीच, 26 मई को भारत सरकार ने 'भारत फोरकास्ट सिस्टम' लॉन्च किया, जो देश का उच्च-रिज़ॉल्यूशन मौसम पूर्वानुमान प्रणाली है. यह प्रणाली 6 किलोमीटर ग्रिड पर काम करती है और मध्यम और अल्पकालिक पूर्वानुमानों की सटीकता को 30% से 64% तक बढ़ाने में सक्षम है.

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.  IMD के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद शाम तक मौसम साफ भी हो सकता है. दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश और तूफान ने तबाही मचाई और ऐसा ही अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है. 30-31 मई से फिर से दिल्ली-एनसीआर में बरसात होगी, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं के कारण राजधानी में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

पूर्वोत्ततर भारत के राज्यों असम, मणिपुर, सिक्किम में आज बारिश होने की संभावना है तो वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. दक्षिण की बात करें तो कर्नाटक , केरल, तमिलवाडु में भारी बारिश की संभावना है. 

देश के इन इलाकों में तापमान में होगा बदलाव

  • उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में करीब 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद अगले 4-5 दिनों तक 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. 
  • मध्‍य भारत में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में महत्‍वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले 5 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. 
  • देश के बाकी इलाकों में तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है.  

ये भी पढ़ें-: लालू परिवार में खुशी, तेजस्‍वी यादव दूसरी बार बने पिता, बेटे के साथ पोस्‍ट की तस्‍वीर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA Seat Sharing के बाद Nitish Kumar बदलेंगे पाला?
Topics mentioned in this article