Weather Updates: देश में अधिकांश जगहों पर मानसून (Monsoon) के चलते झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी निजात मिली है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान तेज बारिश (Heavy Rain) की संभावना है. उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाम तक बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग की ओर से दी जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई से 4 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में छिटपुट भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि का वर्तमान दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं, देश के पूर्वी हिस्से में 31 जुलाई से बारिश में कमी आने के आसार हैं.
वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के साथ व्यापक रूप से बरसात होने की संभावना है. यही नहीं, अगले पांच दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और पंजाब में मध्यम बारिश के साथ छिटपुट से लेकर अच्छी वर्षा होने का अनुमान है.
दिल्ली में शाम तक बारिश का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को तापमान में वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह में हवा में नमी का स्तर बहुत अधिक 93 प्रतिशत रहा.
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में औसतम 43.6 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शाम तक मध्यम बारिश हो सकती है.
READ ALSO: अगले 5 दिनों में इन राज्यों में होगी तेजी बारिश, अलर्ट जारी, देखें देशभर में मौसम का हाल
रविवार को ‘येलो' और सोमवार को ‘ऑरेंज' अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी के निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताते हुए कई स्थानों पर भारी यातायात जाम की चेतावनी दी थी. विभाग ने रविवार के लिए ‘येलो' अलर्ट और सोमवार के लिए फिर से ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. मौसम के लिए
चार रंगों का इस्तेमाल
आईएमडी चार रंगों के कोड का इस्तेमाल करती है जिसमें हरे का मतलब सब ठीक रहेगा से होता है जबकि पीला रंग बहुत खराब मौसम का संकेत देता है. इसका यह मतलब भी होता है कि मौसम में परिवर्तन बहुत खराब स्थिति के लिए हो सकता है जो रोजमर्रा की गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है. वहीं, ऑरेंज अलर्ट अत्यधिक खराब मौसम के लिए चेतावनी के रूप में जारी किया जाता है, जिसमें सड़क और नाले बंद होने और बिजली आपूर्ति में रुकावट के साथ आवागमन में बाधा की आशंका होती है. रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब बेहद खराब मौसम की स्थिति निश्चित रूप से यात्रा और बिजली को बाधित करने वाली हो और जान का जोखिम हो.