DELHI-NCR में गरज के साथ बारिश, तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर या शाम तक गरज के साथ छीटें पड़ने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
DELHI-NCR में गरज के साथ बारिश
नई दिल्ली:

बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला. तेज हवाओं और हल्की बूंदा-बांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिला. हालांकि, बुधवार दोपहर तक गर्मी और ऊमस से लोगों का हाल बेहाल रहा. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, गरज के साथ बौछारें उत्तर प्रदेश के मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ जैसे हिस्सों तक ही सीमित रहीं.  उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र पर बनी एक ट्रफ रेखा के राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने की संभावना है.

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष, महेश पालावत ने कहा, ''एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ, पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण और नमी से भरी पुरवाई हवाएं बृहस्पतिवार से गर्मी से राहत प्रदान कर सकती हैं.''

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार दोपहर या शाम तक गरज के साथ छीटें पड़ने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया था.

आईएमडी ने अगले छह दिनों में गरज के साथ छीटें पड़ने या हल्की बारिश होने की चेतावनी के साथ ‘येलो अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि 21 जून के बाद मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलेंगी, लेकिन तापमान में वृद्धि का अनुमान नहीं है. 

पिछले साल आईएमडी ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में अनुमान से करीब दो हफ्ते पहले मानसून आएगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को आया था जिससे 19 वर्षों में यह सबसे देर से पहुंचने वाला मानसून बन गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
"हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: CM Yogi ने किया हवाई सर्वेक्षण | Chhattisgarh में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर