Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश से राहत, आज भी इन इलाकों में बरसेंगे बदरा; जानें अगले 5 दिनों तक का मौसम का हाल

अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ तेज़ हवाओं और वर्षा होने की संभावना है. 17 जून को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Weather Forecast: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश
नई दिल्ली:

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिल्ली और हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली और हरियाणा में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बुधवार को जानकारी दी कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली (बवाना, मुंडाका), सोनीपत, खरखोदा (हरियाणा) के कुछ स्थानों पर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने कहा कि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

आईएमडी ने 7 जून को दिल्ली और आसपास के अन्य क्षेत्रों के लिए एक 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया था, जिसमें तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच था. मौसम विभाग ने कहा कि 21 जून के बाद मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलेंगी, लेकिन तापमान में वृद्धि का अनुमान नहीं है. 

अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ तेज़ हवाओं और वर्षा होने की संभावना है. 17 जून को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की उम्मीद है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में वर्षा गतिविधि में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र ने बुधवार को बताया कि मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा और ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में कुछ अन्य स्थानों पर मानसून-पूर्व बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम कार्यालय ने कहा कि तटीय राज्य के 16 जिलों में एक या दो स्थानों पर आज सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से 24 घंटे तक बिजली कड़कने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Advertisement

पिछले साल आईएमडी ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में अनुमान से करीब दो हफ्ते पहले मानसून आएगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को आया था जिससे 19 वर्षों में यह सबसे देर से पहुंचने वाला मानसून बन गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की रिमांड पर भेजा गया, सुबह 4 बजे मानसा अदालत में हुई थी पेशी

Featured Video Of The Day
Jabalpur Devika Patel News: श्रीमद्भागवत कथा कहने पर विवाद क्यों? देविका पटेल ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article