Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने दी गर्मी और उमस से राहत

Delhi NCR Rain: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कुछ जगहों पर 30 सितंबर को बादल बरस सकते हैं, जिससे तापमान में कुछ हद तक गिरावट जरूर देखी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Delhi-NCR Weather: IMD ने दिया अपडेट, दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली एनसीआर में 30 सितंबर से बारिश के साथ तापमान में गिरावट और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दशहरे के दिन बारिश का अनुमान है, जिससे गर्मी और उमस में कमी आएगी.
  • 30 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव के कारण बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Monsoon Rain Alert:  दिल्ली-NCR में मंगलवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे, जो अब जमकर बरस रहे हैं. कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है. तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी ने राजधानी और आसपास के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद का माहौल सुहाना हो गया है.

 मौसम त्योहारों का है और बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी और उसके आसपास के इलाके में गर्मी से लोग परेशान थे. पर कई इलाकों में सुबह में हुई बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार दशहरा बारिश के साथ मनेगी. मौसम विभाग के अनुसार 2 अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभवाना है. 

ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड की आशंका, ला नीना का कितना असर; मौसम वैज्ञानिक ने बताया

इन जगहों पर गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 1 अक्टूबर को भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. अगर बारिश होती है तो भीषण गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी. इस दौरान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस वाला तापमान गिरकर 26 डिग्री पहुंच सकता है. उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में दशहरे पर यानी कि 2 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. इस दौरान पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है. 3 अक्टूबर को भी काले बादल छाये रह सकते हैं. 

30 सितंबर को इन जगहों पर होगी भारी बारिश

IMD ने रविवार को मौसम का जो अपडेट जारी किया था उसके मुताबिक, खंभात की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में 30 सितंबर को बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. 2 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल, झारखंड बिहार और ओडिशा में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

दशहरे पर ओडिशा में बरसेंगे बदरा

ओडिशा में 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. 

Advertisement

कैसा है उत्तर प्रदेश का मौसम?

उत्तर प्रदेश के लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. दिन में तेज धूप निकल रही है. IMD के मुताबिक, सितंबर का आखिरी दिन भी गर्मी और उमस से जलाएगा. कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश के आसार हैं. राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. 2 अक्टूबर के बाद से राज्य में भारी बारिश हो सकती है.

कैसा है बिहार का मौसम?

बिहार से भी मॉनसून की वापसी हो चुकी है. गर्मी और उमस से बुरा हाल है. दिन में तेज धूप पड़ रही है रात में भी उमस से लोगों को जूझना पड़ रहा है. IMD के मुताबिक, 1 से 4 अक्टूबर को बिहार के ज्यादातर जगहों पर बारिश हो सकती है. 4 और 5 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

कैसा है राजस्थान का मौसम?

राजस्थान के कई हिस्सों में 29 से 3 अक्टूबर तक आंधी-बूंदाबांदी के आसार है. जबकि पश्चिमी जिलों में तापमान सामान्य से 3 और 5 डिग्री तक ज्यादा रह सकता है.

गोवा में 1 अक्टूबर तक ‘येलो अलर्ट' 

1 अक्टूबर तक गोवा की राजधानी पणजी समेत राज्य के कई हिस्सों में   येलो अलर्ट जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश का अनुमान जताते हुए कहा कि इस दौरान मौसम तूफानी रहेगा और हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, जबकि तटीय इलाकों में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. गोवा में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है. शनिवार को पणजी समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sadhvi Pragya के बयान से मचा हंगामा, 'गैर‑हिंदू के घर जाए बेटी तो टांग तोड़ दो...' | Politics