पुलिस ने पिंकी चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया
गाजियाबाद (यूपी):
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के जन्मदिन पार्टी में हथियार लहराए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने पिंकी चौधरी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि बीते 26 अगस्त को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का जन्मदिन था. इसी मौके पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता और समर्थकों के लिए मिलन का कार्यक्रम रखा गया था. तभी नाचे गाने के साथ हथियार भी लहराए गए.
Featured Video Of The Day
Delhi में Wazirabad के Dumping Yard में हादसा, आग में बर्बाद हुईं सैकड़ों गाड़ियां | Hamaara Bharat