"हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं": केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में 'महागठबंधन' सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है. "आज बिहार में जो दल 'महागठबंधन' में हैं, वे केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं और केवल मुस्लिम वोटों की परवाह करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपनी ही पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि  "जो आदमी अपनी ही पार्टी को तबाह कर रहा है, वह कैसे बर्बाद करने की बात कर सकता है." दरअसल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें नष्ट करने के लिए करोड़ों खर्च करते हैं. उनके इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ये प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार को मुस्लिम समुदाय से कोई नफरत नहीं है, लेकिन कट्टरपंथी समाज में नफरत फैलाते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने उन गांवों का दौरा किया है जहां पसमांदा मुस्लिम छठ पूजा करते हैं. मैंने बार-बार कहा है कि हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है. यह कट्टरपंथी हैं जो समाज में जहर फैलाते हैं. ओवैसी जैसे लोग देश के लिए खतरनाक हैं."

ये भी पढ़ें-  अरविंद केजरीवाल का रोड शो के दौरान उन पर पथराव किए जाने का दावा, पुलिस ने किया इनकार

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 'महागठबंधन' सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है. "आज बिहार में जो दल 'महागठबंधन' में हैं, वे केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं और केवल मुस्लिम वोटों की परवाह करते हैं.

Advertisement

इससे पहले रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को लागू करने की जरूरत पर जोर दिया था और सीमित संसाधनों की उपलब्धता का हवाला देते हुए इस विधेयक के क्रियान्वयन को 'महत्वपूर्ण' करार दिया था. उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण विधेयक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन हैं. गिरिराज सिंह ने कहा था कि चीन ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए 'वन चाइल्ड पॉलिसी' लागू की और इस तरह विकास हासिल किया.

Advertisement

उन्होंने चीन के साथ देश की क्षमता पर एक पैटर्न के साथ टिप्पणी की जहां चीन में प्रति मिनट 10 बच्चे पैदा होते हैं और भारत में प्रति मिनट 30 बच्चे पैदा होते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा
Topics mentioned in this article