हमें राजस्थान और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में जीत का पूरा विश्वास: कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा  से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि इन दोनों राज्यों में उसके उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होगा. 
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा  से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि इन दोनों राज्यों में उसके उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा हर जगह खरीद-फरोख्त की कोशिश करती है.  ऐसा माहौल पैदा करती है कि हर कोई खुद का बचाव करने की कोशिश करे.  सत्ता में बैठी पार्टी के लिए यह प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए.  उसकी प्राथमिकता सुशासन होना चाहिए. ''

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘‘कल मैंने राजस्थान में भाजपा समर्थित उम्मीदवार (सुभाष चंद्रा) को सुना कि उनके पास कांग्रेस के छह विधायकों का समर्थन है.  वह पूरे गर्व के साथ दावा कर रहे हैं कि उनके पास कांग्रेस के छह विधायकों का साथ है.  अब ईडी उनका दरवाजा क्यों नहीं खटखटा रही है?'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है.  हम राजस्थान और हरियाणा दोनों प्रदेशों में जरूरी आंकड़े को हासिल करेंगे.  हमें इसमें कोई संदेह नहीं है. ''

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होगा.  कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं.  भाजपा ने एक उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है, जबकि भाजपा ने हरियाणा के राज्यसभा सांसद और मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है.  सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. 

Advertisement

हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस ने अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है.  विधानसभा में पार्टियों के विधायकों की संख्या के आधार पर पंवार का निर्वाचन तय है, लेकिन माकन को चुनावी मुकाबले का सामना करना होगा क्योंकि दूसरी सीट के लिए एक मीडिया समूह के मालिक कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है.  कार्तिकेय राज्य के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र हैं. 

Advertisement



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat UP Visit: RSS प्रमुख मोहन भागवत का UP दौरा क्यों खास, जानें क्या है संघ का मिशन ?
Topics mentioned in this article