"आप मर भी जाएं तो हमें परवाह नहीं" : बकाया राशि को लेकर स्‍पाइसजेट प्रमुख से सुप्रीम कोर्ट

'समय व्यर्थ करने' से नाराज पीठ ने अजय सिंह से कहा कि उन्हें सहमति की शर्तों का पालन करना होगा और चेतावनी दी, ''यदि आप मर भी जाएं, तो हमें परवाह नहीं है. हद हो गई. यदि आपने भुगतान नहीं किया तो हम आपको तिहाड़ जेल भेज देंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर के लिए निर्धारित कर दी गई है. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

उच्चतम न्यायालय ने स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चेतावनी दी है कि वैश्विक निवेश बैंक और वित्तीय सेवाएं फर्म क्रेडिट सुइस एजी को भुगतान करने के उसके आदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में उन्हें (सिंह को) तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा. न्यायालय ने भुगतान नहीं किये गये 10 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ 5,00,000 अमेरिकी डॉलर की एक किस्त का भुगतान स्विस कंपनी को करने का सिंह को आदेश दिया है. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति अहसनुद्दीन अमानउल्ला की पीठ ने कहा, ‘‘हमें अगला कठोर कदम उठाना पड़ेगा। यदि आप बंद भी हो जाएं तो हमें चिंता नहीं है.''

'समय व्यर्थ करने' से नाराज पीठ ने सिंह से कहा कि उन्हें सहमति की शर्तों का पालन करना होगा और चेतावनी दी, ''यदि आप मर भी जाएं, तो हमें परवाह नहीं है. हद हो गई. यदि आपने भुगतान नहीं किया तो हम आपको तिहाड़ जेल भेज देंगे.''

न्यायालय ने सोमवार को यह अप्रसन्नता उस वक्त जताई, जब उसने सिंह और स्पाइसजेट के कंपनी सचिव से सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने और भुगतान करने को कहा. पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर के लिए निर्धारित कर दी. 

स्विस कंपनी के अनुसार, स्पाइसजेट ने विमान के इंजन, मॉड्यूल, कलपुर्जों और इसके हिस्सों के रखरखाव व मरम्मत के लिए एसआर टेक्निक्स, स्विट्जरलैंड की सेवाएं ली थीं. यह एयरलाइन के संचालन के लिए अनिवार्य था. ऐसी सेवाओं के लिए स्पाइसजेट और एसआर टेक्निक्स के बीच 24 नवंबर, 2011 को 10 साल के लिए एक समझौता हुआ था.  भुगतान की शर्तों पर भी सहमति बनी थी. 

Advertisement

एसआर टेक्निक्स ने क्रेडिट सुइस को इन सेवाओं के लिए भुगतान प्राप्त करने का अधिकार दिया था. 

न्यायालय ने 25 जुलाई को स्पाइसजेट को दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति की शर्तों के अनुसार क्रेडिट सुइस को भुगतान करने के लिए अतिरिक्त समय दिया था. 

Advertisement

न्यायालय स्विस फर्म की याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें उसके (न्यायालय के) आदेशों की ‘‘जानबूझकर अवज्ञा'' करने और दोनों पक्षों के बीच समझौते की शर्तों के अनुसार बकाया रकम का भुगतान करने में विफल रहने को लेकर सिंह और स्पाइसजेट के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है. 

Advertisement

इस बीच, एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘स्पाइसजेट कानूनी प्रक्रिया को स्वीकार करती है और क्रेडिट सुइस मामले में अदालत के सभी निर्देशों और दायित्वों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा अदालत के निर्देश के अनुसार 15 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगी. स्पाइसजेट, क्रेडिट सुइस को अब तक कुल 80 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर चुकी है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* विमान के कॉकपिट में कथित तौर पर गुजिया खाने वाले दो पायलटों को उड़ान भरने से रोका गया
* दिल्ली एयरपोर्ट पर स्‍पाइसजेट फ्लाइट के यात्री एरोब्रिज में फंसे, DGCA ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी
* सावधानी के नाते फिलहाल स्पाइसजेट को सीमित संख्या में ही फ्लाइट्स का संचालन करना होगा : DGCA

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumabi Taj Attack के गुनहगार Tahawwur Rana की सजा को लेकर भारत के मुसलमानों ने दी अपनी राय