"नीतीश कुमार देश के पीएम बनें, इसके लिए हम लोग कर रहे सभी प्रयास" - RJD बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह

जगदानंद सिंह ने कहा गुजरात के पास लोकसभा में 10 से 15 सीट ही है लेकिन बिहार के पास 40 सीट है तो हमारे राज्य का व्यक्ति प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(स्क्रीनग्रैब)
पटना:

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम बिहार के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बने और इसके लिए हम लोग पूरी जोर से कोशिश कर रहे हैं. जैसे गुजरात के लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे उसी तरह हम बिहारी भी चाहते हैं कि देश का प्रधानमंत्री बिहारी हो.

जगदानंद सिंह ने कांग्रेस द्वारा नीतीश कुमार पर दिए जा रहे बयान को लेकर कहा कि कौन राज क्या चाहता है, उससे हमें मतलब नहीं है. लेकिन हम, हमारी पार्टी और हमारे राज्य की जनता चाहती है कि देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बने. उनमें सभी काबिलियत मौजूद हैं. 

जगदानंद सिंह ने कहा गुजरात के पास लोकसभा में 10 से 15 सीट ही है लेकिन बिहार के पास 40 सीट है तो हमारे राज्य का व्यक्ति प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता.

गैर बीजेपी विपक्षी पार्टियों को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि अब गैर विपक्षी पार्टियों को तय करना है कि वो किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे ये वो जाने. हम लोगों ने तय कर लिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ेंगे. बिहार से नीतीश कुमार ही चेहरा हैं. 

यह भी पढ़ें -
-- "2024 में भी मोदी के अलावा कोई नहीं बन सकता PM...", नीतीश के दावे पर सुमो का पलटवार
-- हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि केस में दिल्ली के डिप्टी CM को SC से नहीं मिली राहत

Featured Video Of The Day
India-Middle East-Europe Rail Corridor, 2047 के विकसित भारत का रास्ता? | NDTV India
Topics mentioned in this article