वायनाड में प्रियंका गांधी का जादू चल गया, 3 लाख वोटों से चल रहीं आगे

Wayanad By Election Result 2024: वायनाड में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गाांधी बीजेपी की नव्या हरिदास पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अपने पहले चुनाव में प्रियंका अच्छा प्रदर्शन करती दिखाई दे रही हैं. जीत-हार का फैसला दोपहर तक हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वायनाड में प्रियंका गांधी या नव्या हरिदास, जानें कौन आगे.
वायनाड:

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी का जादू मानो चल गया है. रुझानों में वह शानदार बढ़त बनाए हुए हैं. प्रियंका गांधी 3 लाख वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस नेता केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं हैं और 3 लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बना चुकी हैं. जब से वोटों की गिनती शुरू हुई है तब से ही  प्रियंका गांधी लगातार आगे हैं. 

चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रियंका गांधी वाड्रा 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं और दूसरे नंबर पर  भाकपा के दिग्गज सत्यन मोखेरी हैं और बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर चल रही हैं.  निर्वाचन आयोग के सुबह 11.23 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, प्रियंका को 3,17,983 वोट मिले, जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी को 1,08,810 और बीजेपी की नव्या हरिदास को 60,692 वोट मिले.

ये भी पढ़ें-Wayanad Result Live Updates: वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त? जानें पल-पल का अपडेट

पलक्कड़ उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय

इसके अलावा, पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार सी कृष्णकुमार ने बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन अब वह पीछे हो गए. कांग्रेस उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल आगे निकल गए हैं. कांग्रेस छोड़कर माकपा समर्थित वामपंथी निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. पी सरीन तीसरे स्थान पर हैं.

चेलाक्कारा विधानसभा क्षेत्र की अगर हम बात करें तो, यहां सीपीआई (एम) उम्मीदवार यूआर प्रदीप 4,498 वोटों से आगे चल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के चुनाव अभियान प्रबंधकों को भरोसा है कि उनके उम्मीदवार राम्या हरिदास लीड लेंगी और लगभग 1,600 वोटों से जीतेंगी क्योंकि सीपीआई (एम) उम्मीदवार वामपंथी गढ़ों में मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच पाए हैं.

Advertisement

वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त

प्रियंका गांधी का ये पहला चुनाव है. वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें हैं. इनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (रिजर्व), सुल्तान बथेरी (रिजर्व), कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें शामिल हैं. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी. लोकसभा चुनावों में रायबरेली  से जीतने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है, जिसमें प्रियंका गांधी ताल ठोंक रही है. वह लगातार बढ़त भी बनाए हुए हैं.

Advertisement

Advertisement

प्रियंका या नव्या हरिदास, वायनाड में कौन?

वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था. 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में हैं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने सत्यन मोकेरी को और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (आरजेडी) ने नव्या हरिदास को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal की Death पर Producer Prakash Jha ने बताई उनकी आखरी मुलाक़ात की बात | Bollywood News