VIDEO: बैग में छुपाकर लाए जा रहे थे ये जीव', चेन्नई कस्टम ने पकड़ा

कस्टम अधिकारियों ने जो जानवर जब्त किए हैं, उनमें बौने नेवले हैं. ये नेवले की एक प्रजाति है जो अंगोला, उत्तरी नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया और पूर्वी अफ्रीका में क्वाज़ुलु-नताल में पाए जाते हैं. इन नेवलों के पीले लाल से लेकर बहुत गहरे भूरे रंग तक के नरम फर होते हैं, एक नुकीला सिर, छोटे कान, एक लंबी पूंछ और लंबे पंजे होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चेन्नई कस्टम ने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है.

तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर कस्टम के अधिकारियों ने 5 विदेशी जानवरों को जब्त किया है. इन जानवरों को बैंकॉक से तस्करी करने के लिए चेन्नई लाया गया था. कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है. इस यात्री के बैग में कुछ छोटे नेवले और खास जानवर कस्कस (Cuscus) मिले हैं. चेन्नई कस्टम ने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है. बाद में यात्री को बैंकॉक के लिए रवाना कर दिया है. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने जो जानवर जब्त किए हैं, उनमें बौने नेवले हैं. ये नेवले की एक प्रजाति है जो अंगोला, उत्तरी नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया और पूर्वी अफ्रीका में क्वाज़ुलु-नताल में पाए जाते हैं. इन नेवलों के पीले लाल से लेकर बहुत गहरे भूरे रंग तक के नरम फर होते हैं, एक नुकीला सिर, छोटे कान, एक लंबी पूंछ और लंबे पंजे होते हैं.

इसके अलावा जो जानवर बरामद हुआ है उसको कॉमन स्पॉटेट कस्कस कहते हैं. इसको व्हाइट कस्कस भी कहा जाता है. ये ऑस्ट्रेलिया के केप यॉर्क क्षेत्र, न्यू गिनी और आसपास के छोटे द्वीपों में पाया जाता है. ये देखने में आम छोटी बिल्ली के आकार का होता है. इसका सिर गोल, छोटे छिपे हुए काम, मोटी फर और मूंछे भी होती हैं. इसकी आंखों का रंग पीला और नारंगी से लेकर लाल तक होता है. कहा जाता है कि ये सांप की तरह काटता है.

Advertisement

इससे पहले अगस्त में भी बैंकॉक से आए एक यात्री के बैग से दुर्लभ किस्म के जानवर निकले थे. कस्टम अधिकारियों ने इस यात्री के बैग से दुर्लभ प्रजाति के कम से कम 23 जानवर बरामद किए थे. सभी जिंदा जानवरों को गैरकानूनी तरीके से आयात किया जा रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Male Infertility in Hindi | Infertility का सच, 50% Infertility Case में Male जिम्मेदार? क्या कारण?
Topics mentioned in this article