उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का राज्यसभा में आज सभापति के तौर पर अंतिम दिन था. इस अवसर पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति के विदाई भाषण के दौरान कहा, "एक व्यक्ति को अपना पहला अनुभव याद रहता है. स्कूल का पहला दिन, पहला स्कूल प्रिंसिपल, पहला शिक्षक. पहला प्यार. मैं आपको अपने पहले अध्यक्ष के रूप में हमेशा याद रखूंगा." "राघव, मेरा मानना है कि आप केवल एक बार प्यार करते हैं...पहली बार, दूसरी बार, क्या ऐसा होता है? नहीं! इस पर मुस्कुराते हुए आप नेता ने कहा, "मेरे पास वह अनुभव नहीं है, सर. लेकिन यह अच्छा है." नायडू ने और अधिक हंसी के बीच कहा कि "हां, पहला प्यार अच्छा होता है. वही प्यार हमें रखना है, जिंदगी भर"
इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन सहित अन्य लोग सदन में मौजूद थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायडू से कहा कि आपके वन लाइनर्स विक लाइनर्स होते हैं और विन लाइनर्स भी होते हैं. यानी उसके बाद कुछ और कहने की जरूरत ही नहीं रह जाती है. पीएम मोदी ने कहा कि आपके रहते राज्यसभा में कामकाज 70 पर्सेंट बढ़ा, और इस दौरान करीब करीब 177 बिल पास हुए या उन पर चर्चा हुई जो अपने आपमें किर्तिमान हैं.
ये भी पढ़ें-
- BJP बनाम नीतीश कुमार की जंग गहराई, पहुंची खतरनाक स्तर पर : 10 बातें
- 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, शिकायतकर्ता महिला को दो सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराए गए
- पत्रा चॉल केस : संजय राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
NOIDA: बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त एक्शन, अवैध निर्माण गिराने पहुंचा बुलडोजर