मॉर्निंग वॉक पर CM स्टालिन से जब महिला ने पूछा 'जवां दिखने का राज', शरमाते हुए कैमरे में कैद

महिला 68 वर्षीय स्टालिन से पूछती है कि आप इतने युवा और फिट कैसे दिखते हैं. महिला ने हंसते हुए पूछा, "आपके जवां दिखने का राज क्या है?" 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मॉर्निंग वॉक पर लोगों से बात करते मुख्यमंत्री स्टालिन
चेन्नई:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) काफी फिट और एक्टिव दिखते हैं. उन्हें जिम में पसीना बहाते हुए और साइकिल चलाते हुए भी देखा गया है. चेन्नई में एक महिला ने सुबह की सैर के दौरान उनसे उनके फिटनेस का राज पूछा तो मुख्यमंत्री शर्माते हुए देख गए. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मॉर्निंग वॉक के दौरान "युवा दिखने का रहस्य" साझा करने के लिए कहने पर कैमरे पर शरमाते हुए देखा गया. 

तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टालिन ट्रैक सूट पहने हुए और सुबह की सैर के दौरान लोगों के एक समूह से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला 68 वर्षीय स्टालिन से पूछती है कि आप इतने युवा और फिट कैसे दिखते हैं. महिला ने हंसते हुए पूछा, "आपके जवान दिखने का राज क्या है?" 

महिला के इस सवाल पर मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. वह हंसते हैं और कहते हैं, "यह डाइट कंट्रोल की वजह से है."

सत्ता में वापसी आने के बाद से सत्तारूढ़ डीएमके स्टालिन को फिटनेस उत्साही के रूप में पेश करते हुए वीडियो पोस्ट कर रही है. पिछले महीने स्टालिन की टीम ने उनके वर्कआउट का वीडियो शेयर किया था, जिसमें सोशल मीडिया पर काफी देखा गया. 

Advertisement

एक अन्य वीडियो में, उन्हें साइकिल चलाते हुए और स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा. एक दुकान पर चाय के लिए भी उन्हें रुकते हुए भी देखा गया था. 

- - ये भी पढ़ें - -
* तमिलनाडु: 'NEET की वजह से अपना जीवन समाप्त ना करें', CM एमके स्टालिन की छात्रों से भावुक अपील
* प्रशांत किशोर के 'संन्यास की घोषणा' के बाद अब आगे क्या? नयी चुनौती के क्या होंगे मायने?
* DMK चीफ MK स्टालिन के दामाद के खिलाफ पूरे दिन चली थी IT रेड, मिले महज 1.36 लाख

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-France Rafale Deal: Rafale की नई डील से कैसे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं? | Pakistan
Topics mentioned in this article