'कानून केंद्र ने बनाया, हम इसे बंगाल में लागू नहीं करेंगे', मुर्शिदाबाद में वक्फ को लेकर प्रदर्शन के बीच बोलीं ममता

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन के बीच शनिवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वक्फ कानून को केंद्र ने बनाया है. हम इसे राज्य में लागू नहीं होने देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ममता बनर्जी.

Protest Against Waqf Law: वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रहे विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बीच टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. ममता बनर्जी ने कहा, वक्फ कानून केंद्र सरकार ने बनाया है. हम वक्फ को बंगाल में लागू नहीं करने देंगे. हम इस कानून का समर्थन नहीं करते. मुर्शिदाबाद हिंसा (Murshidabad Violence) पर ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस कानून को केंद्र सरकार ने बनाया है. जवाब उससे ही मांगा जाना चाहिए. 

हर जान कीमती, राजनीति के लिए दंगे न भड़काएंः ममता

मुर्शिदाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें. धर्म के नाम पर किसी भी अधार्मिक गतिविधि में शामिल न हों. हर इंसान की जान कीमती है; राजनीति के लिए दंगे न भड़काएं. जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं.”

नए कानून के विरोध में शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़कने के दौरान पुलिस वैन समेत कई वाहनों को आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कें जाम कर दी गईं.

हम वक्फ कानून का समर्थन नहीं करते, इसे राज्य में लागू नहीं करने देंगेः ममता

मुख्यमंत्री ने कहा, “याद रखें, हमने वह कानून नहीं बनाया, जिस पर बहुत से लोग भड़के हुए हैं. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है. इसलिए आप जो जवाब चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगना चाहिए.” उन्होंने पूछा, “हमने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है - हम इस कानून का समर्थन नहीं करते. यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा. तो दंगा किसलिए.”

Advertisement

दंगा भड़काने वालों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई

बनर्जी ने कहा कि दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते. कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बहकावे में न आएं.”

Advertisement
Advertisement

ममता बनर्जी ने सभी से की शांति-सद्भाव बनाए रखने की अपील

ममता बनर्जी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि धर्म का मतलब मानवता, सद्भावना, सभ्यता और सद्भाव है. मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करती हूं.” मालूम हो कि मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में बीते एक सप्ताह में दो बार हिंसा भड़क चुकी है. जिसको लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. 

यह भी पढ़ें - वक्फ कानून का विरोध: मुर्शिदाबाद में फिर भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर, कई पुलिस जवान घायल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: PoK में हमास और लश्कर की मीटिंग के बाद हुआ पहलगाम में हमला | Khabron Ki Khabar