राज्य सभा में तीखी बहस और सुबह तक वोटिंग के बाद जब नेता निकले तो क्या बोले

लोकसभा के बाद वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 राज्यसभा में पारित हो गया है. इसके साथ ही बिल को संसद की मंजूरी मिल गई है. बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वक्फ संशोधन विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
नई दिल्ली:

वक्फ (संशोधन) बिल, 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है. इसके साथ ही बिल को संसद की मंजूरी मिल गई है. ऊपरी सदन में गुरुवार को पेश होने के बाद 11 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद शुक्रवार तड़के विधेयक पारित हुआ. इसके पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े. लोकसभा पहले ही इसे मंजूरी दे चुकी थी. बिल राज्य सभा में पास होने से पहले एनडीए और विपक्षी सांसदों में जमकर तीखी बहस हुई. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि सरकार अल्पसंख्यकों को डराने के लिए यह बिल लाई है. वहीं विपक्ष इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिमों के खिलाफ बताता रहा. लेकिन आखिर में वोटिंग के जरिए बिल पास हो गया. बिल के पास होने के बाद जब नेता सदन से बाहर निकले तब किस नेता ने क्या कहा, यहां देखिए---

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने क्या कहा

दिल्ली वक्फ संशोधन बिल राज्य सभा में पारित, राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...हमने विधेयक पर अपने विचार उनके (सरकार) सामने रखे. उन्होंने नकारात्मक रुख अपनाया है और वे इसे आगे बढ़ा रहे हैं." मणिपुर में कई लोग मारे गए, सैकड़ों लोगों के साथ रेप हुआ, घर जला दिए गए, स्कूल और कॉलेज बंद हैं. वहां कोई सुरक्षा नहीं है... समाधान खोजने की जरूरत है और सरकार समाधान देने में विफल रही है..."

JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया ऐतिहासिक

बीजेपी सांसद और जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि ये ऐतिहासिक दिन है, इससे पहले बिल लोकसभा में पास हुआ. फिर राज्य सभा में, निश्चित तौर पर पूरे देश के जो गरीब अल्पसंख्यक है. पासमांदा है, जो महिलाएं है. जिन्हें उचित लाभ नहीं मिल रहा. उनके लिए फायदेमंद है. जेपी नड्डा ने सभी सवालों का सही से जवाब दिया. मीटिंग में कोई निर्णय एक बहुमत से होता है. अगर रात तक सदन चल रहा है, इसका मतलब है कि सबको बोलने का मौका मिला है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वक्फ तो वक्फ ही रहेगा, इसका फायदा सही तबके तक पहुंचेगा.

रवि किशन ने बताया गरीबों की जिंदगी बताने वाला बिल

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि 48 लाख एकड़ जमीन से गरीब मुसलमानों की जिंदगी बदलेगी. आने वाली पीढ़ियों की जिंदगी बदलेगी. वहां से इनकम होगी, उससे गरीबों के लिए अच्छे कामों में इस्तेमाल किया जाएगा. जैसे स्कूल, मेडिकल हेल्थ, गरीबों के शादियों में काम आएगी. इसके लिए पीएम मोदी का खास आभार.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 12 घंटे की मैराथन बहस के बाद देर रात राज्‍यसभा में पास हुआ वक्‍फ संशोधन बिल

राजद सांसद मनोज कुमार झा क्या बोले

वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "इस संसद में कृषि कानून भी पारित हुए थे. बहुत लंबी बहस हुई... लोगों के मन में अभी भी असंतुष्टि है, अगर उसे दूर नहीं किया तो इसका हश्र कृषि कानूनों जैसा न हो."

Advertisement

ये भी पढ़ें: वक्‍फ को लेकर क्‍यों छिड़ा है घमासान, संपत्ति से विवादों तक जानें हर बात

AAP सांसद संजय सिंह ने बताया लोकतंत्र की हत्या

वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित होने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र की हत्या की गई है. संख्याबल के बल पर असंवैधानिक विधेयक पास किया गया है. AAP ने इसका विरोध किया..."

Advertisement

CPI (M) सांसद एए रहीम ने बताया काला दिन

वक्फ संशोधन बिल राज्य सभा में पारित, CPI (M) सांसद एए रहीम ने कहा, "यह धर्मनिरपेक्ष भारत का काला दिन है, 1992 की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की तरह, बाबरी मस्जिद का विध्वंस... यह पूरी तरह से असंवैधानिक है, धर्मनिरपेक्षता की भावना के खिलाफ है... चूंकि यह एक असंवैधानिक कानून है, इसलिए इसे अदालत में चुनौती दी जाएगी. हम उनकी तरफ से अच्छे फैसले की उम्मीद कर सकते हैं..."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar: Gopalganj में Duty कर रहे Homeguard को बदमाशों ने मारा धक्का, अस्पताल में मौत | Mafia