वक्फ बिल पर 8 घंटे के बहस की बिग फाइट, गौरव गोगोई से भिड़े किरेन रिजिजू तो अखिलेश पर बरसे अमित शाह

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर लोकसभा में बहस जारी है. इस बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लोकसभा में बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई.

Waqf Amendment Bill: बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सवाल-जवाब हुए. दोपहर 12 बजे लोकसभा में संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजीजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश की. बिल पेश करते हुए किरेन रिजीजू ने इसके बारे में करीब एक घंटे तक सदन में बोला. इसके बाद इस बिल पर चर्चा शुरू हुई. जिसमें सत्ता पक्ष से रविशंकर प्रसाद तो विपक्ष की ओर गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखी.

बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और केंद्रीय मंत्री किरेन रिरिजू के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. एक वो समय भी आया जब केंद्रीय मंत्री ने कहा- ज्यादा मत उछलो. वहीं अखिलेश यादव के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखा तंज कसा. वक्फ बिल पर 8 घंटे की बहस अभी जारी है, इस बहस के दौरान हुई तीखी नोक-झोंक को यहां पढ़ें. 

सबसे पहले केसी वेणुगोपाल ने उठाए सवाल, स्पीकर ने दिया जवाब

वक्फ संशोधन बिल पेश किए जाने के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सबसे पहले सवाल उठाया. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये लेजिस्लेचर को बुल्डोज करने जैसा है. उन्होंने सदस्यों के संशोधन प्रस्ताव का मुद्दा उठाया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जितना समय सरकारी संशोधनों को दिया है, उतना ही समय गैर सरकारी संशोधनों को भी दिया है. दोनों में कोई अंतर नहीं किया गया है.

किरेन रिजिजू और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच तीखी नोंकझोंक

वक्फ बिल पर संसद में बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. गौरव गोगोई जब अपनी बात रख रहे थे तो उन्होंने किरेन रिजिजू पर सदन को मिसलीड करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आपने जो आरोप लगाया है कि मैंने मिसलीड किया है तो आप ये बताइए कि मैंने कौन सा पॉइन्ट मिसलीड किया है. 

रिजीजू ने आगे कहा कि आपको तर्क बताना होगा कि कहां मैंने मिसलीड किया है. पलटवार करते हुए कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कहा कि मंत्री ने जो 2013 के कांग्रेस गवर्नमेंट के बारे में कहा वो पूरा का पूरा मिसलीड है, झूठ है. इन्होंने बार-बार मिसलीड किया है. इसलिए हम भी अपनी बात रखेंगे कृपया आप भी सुनने की ताकत रखिए. 

Advertisement


अमित शाह बोले- कांग्रेस की कमिटियां बस ठप्पा लगाती थीं

वक्फ बिल को लोकसभा में पेश करने के बाद विपक्ष आपत्ति जताने लगा, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने उठकर कहा कि कांग्रेस की कमिटियां बस ठप्पा लगाती थीं. अमित शाह ने कहा, "जो पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया है. भारत सरकार की कैबिनेट ने एक बिल अप्रूव करके सदन के सामने रखा. सदन की ओर से ये बिल जेपीसी को दिया गया. कमेटी ने सुविचारित रूप से अपना मत प्रकट किया.

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा कि वह मत फिर से कैबिनेट के सामने गया. कमेटी के सुझाव कैबिनेट ने स्वीकार किए और संशोधन के रूप में किरेन रिजिजू लेकर आए हैं. अगर ये कैबिनेट के अप्रूवल के बगैर आता तो पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज कर सकते थे. ये कांग्रेस के जमाने जैसी कमेटी नहीं है. हमारी कमेटियां दिमाग चलाती हैं.

अखिलेश ने BJP पर उठाए सवाल तो अमित शाह ने दिया करारा जवाब

वक्फ बिल पर चर्चा के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के अंदर ये मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा खराब हिंदू है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी ये कहती हो कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वो अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई हैं. 

Advertisement

सपा अध्यक्ष के इस तंज पर अमित शाह खड़े हुए और पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष में जो भी पार्टी बैठी है, वहां परिवार में से ही किसी को अध्यक्ष चुनना होता है. जबकि हमारे यहां 12-13 करोड़ सदस्य हैं, चुनाव की प्रक्रिया होती है, इसीलिए देर लगती है.

Advertisement

अमित शाह ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि आपके यहां चुनाव नहीं होता, इसीलिए देर नहीं लगती. मैं कह देता हूं कि आप अगले 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष हो, और कोई नहीं बन सकता. अमित शाह के इस तंज पर अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए.

खबर अपडेट की जा रही है. 

यह भी पढ़ें - 
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ बिल संशोधन पर 8 घंटे की बहस की पल-पल की अपडेट्स पढ़ें यहां

Featured Video Of The Day
Rakshabandhan 2025: तस्वीरों में देखें PM Modi ने कैसे मनाया रक्षाबंधन का पर्व, बच्चों संग की मस्ती