वक्फ बिल पर संसद में आर-पार, बुधवार को 8 घंटे तक सियासी संग्राम

वक्फ संशोधन विधेयक पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तैयार है, तो हम भी इसका विरोध करने के लिए तैयार हैं. हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

वक्फ संशोधन बिल पर बुधवार यानि 2 अप्रैल को लोकसभा में चर्चा होगी. इस बिल पर चर्चा के लिए विपक्ष 12 घंटों की मांग कर रहा था, लेकिन इस पर 8 घंटों की चर्चा का समय तय किया गया है. प्रश्‍नकाल के बाद वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा शुरू होगी. कल ही चर्चा के बाद बिल पारित कराने का फैसला लिया जा सकता है. इधर बिल के पक्ष और विपक्ष में तमाम दलों की तरफ से पत्ते खोले जा रहे हैं.  एक तरफ एनडीए के घटक दल सरकार के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार के खिलाफ अपने पक्ष को मजबूत करने में लगे हैं. 

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में मैंने समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा था कि कल 2 अप्रैल को हम वक्फ संशोधन विधेयक ला रहे हैं और इसके लिए हमें चर्चा के लिए समय आवंटित करना होगा... अंत में, इस बात पर सहमति बनी कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए कुल आठ घंटे का समय मिलेगा जिसे सदन की राय लेने के बाद बढ़ाया जा सकता है..."

वक्फ संशोधन विधेयक पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तैयार है, तो हम भी इसका विरोध करने के लिए तैयार हैं. हम अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. 

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "सरकार जमीन नहीं हड़पना चाहती है बल्कि वक्फ संशोधन विधेयक लाकर जो जमीन हड़प चुके हैं उनसे निकलवाकर उन्हीं के समाज के लिए और उन्हीं के फायदे के लिए उस जमीन का सदुपयोग किया जाएगा...परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्होंने अवैध कब्जा किया है. 

Advertisement

वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "वक्फ बिल गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए है...उनके लिए स्कूल, कॉलेज बनेंगे और उनके लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। ये गरीब मुसलमानों के लिए बिल आ रहा है... 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal: अवैध मस्जिद पर खुद ही हथौड़े चला रहे लोग, अलर्ट पर पुलिस | Bulldozer Action | UP News
Topics mentioned in this article