3 लोकसभा और 7 विधानसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान, 20 जून को होंगे तीन राज्यों में विधानपरिषद चुनाव

देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की जाएगी
नई दिल्ली:

देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे. निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की. साथ ही महाराष्ट्र, बिहार और यूपी की 30 विधानपरिषद सीटों के लिए चुनाव 20 जून को होंगे.  लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है.

जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है. अन्य विधानसभा सीटों में झारखंड की मंदार, आंध्र प्रदेश की अतमाकुर और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सुरमा और जुबराजगनर सीट हैं. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतगणना 26 जून को होगी और उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Video : यासीन मलिक को किन-किन धाराओं में हुई सजा, बता रहे हैं अलगाववादी नेता के वकील

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana
Topics mentioned in this article