वोल्वो कार ने दो मॉडल S90, XC60 पेश किए, जानें खूबियां और इनकी कीमत..

नई एस90 बी5 इंस्क्रिप्शन सेडान और एक्ससी60 बी5 इंस्क्रिप्शन एसयूवी में 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 1,969 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है. दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत 61.9 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत 61.9 लाख रुपये है
नई दिल्ली:

वोल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने मंगलवार को दो मॉडल एस90 और एक्ससी 60 पेश किए हैं. नई एस90 बी5 इंस्क्रिप्शन सेडान और एक्ससी60 बी5 इंस्क्रिप्शन एसयूवी में 48 वोल्ट की बैटरी के साथ 1,969 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है. दोनों मॉडलों की शोरूम कीमत 61.9 लाख रुपये है. वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "हमने इस साल तीन तिमाहियों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे हमपर ग्राहकों के विश्वास का पता चलता है. इससे हमें नयी कारों के साथ 2022 की शुरुआत से पहले एक सही नींव रखने में मदद मिली है."

उन्होंने नये मॉडल का अनावरण करते हुए कहा, "पेट्रोल में स्थानांतरित होने के बाद, हम इलेक्ट्रिक की ओर स्थानांतरित होने की योजना बना रहे हैं. पहली बैटरी-इलेक्ट्रिक कार 2022 में पेश की जाएगी, जो कि 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की हमारी योजना के अनुरूप है."

- - ये भी पढ़ें - -
* "हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप क्या T20 खेलेंगे?", असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम पर साधा निशाना
* कर्नाटक कांग्रेस ने PM मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट हटाया, इसे नौसिखिये का काम बताया
* "उत्तराखंड में भारी बारिश : नैनीताल बेहाल, हल्द्वानी का गोला पुल टूटा, PM मोदी ने की CM से बात

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article