पीएम मोदी की ओर से सराही गई फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' ने इस तरह लिखी सफलता की नई इबारत..

सरकारी समर्थन और देश के कई राज्‍यों की ओर से मिली टैक्‍स छूट के बाद यह फिल्‍म, बॉक्‍स ऑफिस की रेस में सरपट भाग रही है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
The Kashmir Files ने पहले पांच दिन में ही ₹ 60.20 करोड़ का कलेक्‍शन किया है
नई दिल्‍ली:

The Kashmir Files success story: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित हिंदी फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' (The Kashmir Files) इस समय मजबूती के साथ 100 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. कश्‍मीर मुद्दे पर बनी इस फिल्‍म को सत्‍तारूढ़ पार्टी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा हासिल हुई है. फिल्‍म ने रिलीज होने के बाद पहले पांच दिन में ही ₹ 60.20 करोड़ का कलेक्‍शन किया है. इसकी तुलना में बॉलीवुड की सबसे बड़ी A-लिस्‍ट रिलीज में एक, 'गंगूबाई कठियावाड़ी' ने पिछले माह, पहले 5 दिन में 57 करोड़ का ही कलेक्‍शन किया था.  फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' क प्रोडक्‍शन बजट महज 15 करोड़ रुपये का है और यह कश्‍मीर घाटी में आतंकवाद के चरम पर होने के दौरान कश्‍मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है. फिल्‍म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है, इसके प्रदर्शन के दौरान कुछ थियेटरों में तो आक्रामक नारेबाजी भी हुई थी. 

सरकारी समर्थन और देश के कई राज्‍यों की ओर से मिली टैक्‍स छूट के बाद यह विवादित फिल्‍म, सफलता की रेस में सरपट भाग रही है. इस मुद्दे को लेकर आलोचना के सुर भी सामने आए कि एक खालिस कमर्शियल मूवी के पीछे सरकार का 'परोक्ष समर्थन' अभूतपूर्व है.  फिल्‍म के साथ साथ, कश्‍मीरी मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप  का दौर भी शुरू हो गया है. फिल्‍म की संवदेनशील राजनीतिक प्रकृति और तथ्‍यों की अशुद्धता/इरादतन गलतबयानी के आरोपों के चलते सरकार पर दुष्‍प्रचार में लिप्त होने के आरोप भी लगे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फिल्‍म के जरिये अपनी राजनीतिक विरोधियों और आलोचकों पर निशाना साधने में देर नहीं की. उन्‍होंने कहा था, 'अभिव्‍यक्ति की आजादी का झंडा बुलंद करने वाली पूरी जमात (गैंग) पांच-छह दिनों से खफा है. तथ्‍यों और कला के आधार पर फिल्‍म की समीक्षा के बजाय इसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है.'  फिल्‍म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्‍लवी जोशी अहम भूमिका में हैं. लगभग सभी बीजेपी शासित्र राज्‍यों ने इस फिल्‍म को मनोरंजन कर से मुक्‍त कर दिया है. कुछ राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने तो अपने कैबिनेट सहयोगियों  के साथ देखकर फिल्‍म का समर्थन किया है. फिल्‍म देखने के इच्‍छुक सरकारी कर्मचारियों के लिए आधे दिन के अवकाश की घोषणा भी की गई है. 

फिल्‍म ने कश्‍मीरी हिंदू समुदाय को भी विभाजित कर दिया है. जहां कई ने 'कड़वा सच' दिखाने के लिए डायरेक्‍टर को धन्‍यवाद दिया है, वहीं कुछ न्‍यूज रिपोर्ट के अनुसार, जम्‍मू और दिल्‍ली में कश्‍मीरी हिंदुओं ने फिल्‍म की आलोचना करते हुए ककहा है कि यह उन्‍हें केवल और अधिक मुश्किल में डालने का काम करेगी. सोशल मीडिया पर मूवी थिएटरों के अंदर और बाहर के ऐसे वीडियोज की भरमार हैं जिसमें लोगों को उत्‍तेजक नारेबाजी और आपत्तिजनक कमेंट करते हुए देखा जा सकता है.  जहां कई फिल्‍म निर्माताओं ने व्‍यावसायिक सफलता के लिए नई फार्मूले की 'स्क्रिप्‍ट' के लिए विवेक अग्निहोत्री की प्रशंसा की है, वहीं कई बड़े नामों ने टिप्‍पणी से परहेज किया है.  

- ये भी पढ़ें -

* '"कांग्रेस का 'जी-23' समूह सड़ा हुआ आम है", सामना के संपादकीय में जबरदस्त खिंचाई
* "कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा पर छोड़ा पद": नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया PPCC चीफ पद से इस्तीफा
* "लखीमपुर केस : आशीष मिश्रा व UP सरकार को SC का नोटिस, सभी गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश

Advertisement

"क्‍यों न रद्द कर दी जाए जमानत?": लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tarrif War: राष्ट्रपति पद से हटने के बाद Biden की पहली हुंकार, Donald Trump पर बोला बड़ा हमला