वितुल कुमार संभालेंगे CRPF महानिदेशक का कार्यभार

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे. सीआरपीएफ के वर्तमान महानिदेशक अनीश दयाल सिंह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार वर्तमान में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकार ने मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह के 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होने पर नियमित महानिदेशक की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सीआरपीएफ के महानिदेशक के पद का कार्यवाहक प्रभार वितुल कुमार को सौंपने की मंजूरी दे दी है.
 

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Bihar Election से लेकर Kanwar Yatra पर क्या क्या बोले ओवैसी | NDTV India
Topics mentioned in this article