विशाखापत्तनम : अस्पताल में भीषण आग, सीढ़ी लगाकर मरीजों को निकाला गया बाहर

विशाखापत्तनम के जगदम्बा जंक्शन स्थित इंडस अस्पताल में आग लग गई. घटनास्थल पर इमारत से काला धुंआ निकलता नजर आ रहा है. कम से कम तीन मंजिलों तक आग फैल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आग लगने के बाद ज्‍यादातर मरीजों को किंग जॉर्ज अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है. 
नई दिल्‍ली:

Visakhapatnam Fire : विशाखापत्तनम के एक अस्‍पताल में गुरुवार को भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई. आग अस्‍पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी और उसके बाद कुछ स्‍टाफ सदस्‍यों और और यहां तक की कुछ मरीजों को भी प्रवेश द्वार पर सीढ़ी लगाकर नीचे लाया गया. आग की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी मरीजों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है. 

विशाखापत्तनम के जगदम्बा जंक्शन स्थित इंडस अस्पताल में आग लग गई. घटनास्थल पर इमारत से काला धुंआ निकलता नजर आ रहा है. कम से कम तीन मंजिलों तक आग फैल गई है. पैरामेडिक्स की एक टीम को एक मरीज को स्ट्रेचर पर लेकर दौड़ते भी देखा जा सकता है. 

विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्‍नर ए रविशंकर ने कहा कि आग सुबह 11 बजे के आसपास एक ऑपरेशन थिएटर में लगी. 

उन्‍होंने कहा, "सभी 57 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है. डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ सदस्यों को भी अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है, जो उस समय मौके पर मौजूद थे." 

ज्‍यादातर मरीजों को किंग जॉर्ज अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्ट्र : पेंशन के पैसे को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने पति को किया आग के हवाले, FIR दर्ज
* पुणे में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से छह लोगों की मौत, 10 घायल
* अमेरिका में आग का गोला बने घर, पुलिस से बचने के चक्कर में शख्स ने दाग दी फ्लेयर गन, जला डाले कई आशियाने

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article