वीजा घोटाला: गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस (Congress) सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) कथित वीजा घोटाले (Visa scam) के मामले में जांच में सहयोग के लिए बुधवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अधिकारियों ने बताया कि कार्ति गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) कथित वीजा घोटाले (Visa scam) के मामले में जांच में सहयोग के लिए बुधवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मामला 2011 का है जब कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम के गृह मंत्री रहते 263 चीनी नागरिकों को कथित तौर पर वीजा जारी किया गया था.  अधिकारियों ने बताया कि कार्ति गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं. उच्चतम न्यायालय और सीबीआई की विशेष अदालत की अनुमति से ब्रिटेन और यूरोप की यात्रा पर गए कार्ति को विशेष अदालत के आदेश के अनुसार, वापस आने के 16 घंटे के भीतर सीबीआई जांच में सहयोग के लिए पेश होना था.  

पेशी के संबंध में कार्ति के बयान के लिए की गई कॉल और संदेश का जवाब नहीं मिला. सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार, कार्ति और उनके नजदीकी सहयोगी एस. भास्कररमन को वेदांत समूह की एक कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने 50 लाख रुपये की रिश्वत दी थी. वेदांत समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) पंजाब में एक संयंत्र लगा रही थी और इसके लिए एक चीनी कम्पनी को जिम्मा दिया गया था. 

प्राथमिकी के अनुसार, टीएसपीएल के अधिकारी ने 263 चीनी श्रमिकों के लिए फिर से वीजा जारी करने के एवज में कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत दी थी.  एजेंसी ने पहले ही भास्कररमन को हिरासत में ले रखा है. 

Advertisement



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में फाइटर प्लेन क्रैश के बाद की पहली तस्वीरें | Fighter Jet Crash
Topics mentioned in this article