मुंबई के विरार इलाके में ढही 4 मंजिला इमारत, 3 की मौत, 20-25 दबे होने की आशंका

अब तक मलबे से 9 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 3 की मौत हो गई है. बाकी 6 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विरार ईस्ट के नारंगी इलाके में स्थित रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंज़िला इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया
  • इस इमारत में लगभग बारह परिवार रहते थे और हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है
  • अब तक मलबे से नौ लोगों को निकाला गया है, जिनमें तीन की मौत हो चुकी है और छह घायल हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

विरार ईस्ट के नारंगी इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, जब रमाबाई अपार्टमेंट की चार मंज़िला इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह गया. इस इमारत में करीब 12 परिवार रहते थे. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. मौके पर NDRF को भी तैनात किया गया है. 

अब तक मलबे से 9 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 3 की मौत हो गई है. बाकी 6 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, प्रशासन का मानना है कि मलबे के नीचे अभी भी 20 से 25 लोग दबे हो सकते हैं. उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी मशीनें और रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत पुरानी थी और बारिश के चलते उसकी दीवारों में दरारें आई थीं. हादसे के वक्त ज्यादातर लोग घरों में ही मौजूद थे, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-: भारत पर आज फूटेगा ट्रंप का टैरिफ बम! 5 सवाल-जवाब में इसका हर असर समझिए

Featured Video Of The Day
Pakistan में कब तक बची रहेगी Asim Munir की कुर्सी, खुद PM Shehbaz Sharif ने कर दिया खुलासा