VIRAL VIDEO : दादी के साथ जा रही 10 साल की बच्ची की मार के डर से भागा चेन स्नेचर

10 साल की बच्ची ने चेन स्नेचर के प्रयास को विफल कर दिया. यह घटना 25 फरवरी को हुई थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कल प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
एक 10 साल की बच्ची ने एक चेन स्नेचर को मारकर भगा दिया.
मुंबई:

हौसला हो तो कुछ भी मुमकिन है. महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक 10 साल की बच्ची ने इसी बात को चरितार्थ किया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 10 साल की बच्ची एक चेन स्नेचर को मारकर भगा देती है. लोग इस बच्ची की हिम्मत को देखकर तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहे हैं. 

वीडियो में दिख रहा है कि 25 फरवरी को महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक 10 वर्षीय लड़की अपनी दादी के साथ जा रही है. इसी बीच एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार बदमाश दादी के पास स्कूटी रोककर कुछ बोलता है और फिर चेन छीनने लगता है. दादी पहले उस चेन स्नेचर से भिड़ती है और दोनों के बीच छीना-झपटी चलती है, मगर इसी बीच 10 साल की बच्ची भी चेन स्नेचर से भिड़ जाती है. उसके हाथ में एक पॉलीथिन था, वह उसी से चेन स्नेचर को मारने लगती है.

Advertisement

बच्ची के उग्र रूप को देख चेन स्नेचर भाग खड़ा होता है. खास बात यह है कि इस बच्ची की चार-पांच साल की बहन भी चेन स्नेचर को भागते देख उसके पीछे मारने को दौड़ती है. इस तरह से उस 10 साल की बच्ची ने चेन स्नेचर के प्रयास को विफल कर दिया. यह घटना 25 फरवरी को हुई थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कल प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
रांची में कर्ज चुकाने के लिए आठ साल के बच्चे को अगवा करने के बाद घबराहट में कर दी हत्या
केरल के कुछ हिस्सों में 54 डिग्री से ऊपर पड़ रही गर्मी, Heat Stroke का खतरा : रिपोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shashi Tharoor On PM Modi: Congress ने PM Modi की तारीफ क्यों की? वैक्सीन मैत्री पर थरूर का बयान
Topics mentioned in this article