VIRAL VIDEO: नदी में आई उफान के चलते पुल पर फंसी एम्बुलेंस, गर्भवती को JCB से पार कराया रास्ता

प्रसूता को जेसीबी में बैठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई. दूसरा किनारा आने पर महिला को दूसरी एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लगातार बारिश के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा.
बेसदा की रहने वाली 30 वर्षीय गीता बाई को प्रसव पीड़ा शुरू हुई.
प्रसूता को जेसीबी में बैठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई.
नीमच:

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के कारण जिले में कई स्थानों पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. पानी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो नीमच जिले के मनासा तहसील के कंजार्डा-मनासा रोड पर स्थित रावतपुरा गांव की पुलिया का सामने आया है. यहां अत्यधिक बारिश के चलते नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था. 

इसी बीच गांव बेसदा की रहने वाली 30 वर्षीय गीता बाई पति बाबूलाल गुर्जर को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजन एंबुलेंस से महिला को मनासा अस्पताल ले जाने के लिए निकले. मगर रास्ते में पुलिया पर पानी होने की वजह से एंबुलेंस नदी के दूसरे पार नहीं जा सकी. ऐसे में परिजनों ने स्थानीय विधायक माधव मारू से मदद मांगी. इस पर विधायक माधव मारू नगर पंचायत अध्यक्ष मनासा अजय तिवारी के साथ मौके पर एंबुलेंस व जेसीबी लेकर पहुंचे. 

Advertisement

प्रसूता को जेसीबी में बैठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई. दूसरा किनारा आने पर महिला को दूसरी एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां से उक्त महिला को जिला चिकित्सालय नीमच रेफर किया गया. अब महिला को जेसीबी से उफनती नदी पार करवाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है. प्रदेश के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट जैसे विदिशा, रायसेन, सागर में बाढ़ का पानी कम हो रहा है. लेकिन राजस्थान में बांधों से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद मुरैना, भिंड और श्योपुर के लगभग 100 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. साथ ही अधिकांश नदियां, खासकर पार्वती और चंबल उफान पर हैं. बाढ़ के कारण 6000 ग्रामीणों को एसडीआरएफ की पांच टीमों ने करीब सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- 
दिल्ली : विधायकों की 'कथित खरीद' की कोशिश के आरोपों के मद्देनजर CM केजरीवाल के घर AAP की हुई बैठक
-- बिहार : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बने BJP के नेता विपक्ष, सम्राट चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement

VIDEO: सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

Topics mentioned in this article