रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन को साझा किया है. इसे जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वैसे ही लोगों भी तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. आलम ये था कि अत्याधुनिक मॉडल की तस्वीरों को साझा किए जाने के कुछ घंटों के भीतर 17,000 से अधिक लाइक्स मिल गए.
इसी के साथ कई कमेंट कहा गया कि रेलवे ट्रेन की देरी और दुर्घटनाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर फोकस करने क बजाय दिखावा करने में व्यस्त है. मंत्रालय के ट्वीट में लिखा है, "एक नए युग को चिह्नित करना: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन.
मंत्रालय ने पुनर्विकास मॉडल की दो तस्वीरें साझा कीं. जिसमें भविष्य के डिजाइन के साथ दो गुंबद जैसी संरचनाएं दिखाई गईं. इमारतों पर कांच का पर्याप्त उपयोग देखा जा सकता है, और स्टेशन से आसान पहुंच के लिए कई फ्लाईओवर प्रस्तावित किए गए हैं. एक तस्वीर में पैदल चलने वालों को प्लेटफॉर्म तक ले जाने के लिए एक फुट ओवरब्रिज देखा जा सकता है."
इस परियोजना योजना में क्षेत्र में पर्याप्त हरियाली का भी प्रस्ताव है. कमेंट में कई लोगों ने योजना को लागू करने में चुनौतियों की ओर इशारा किया क्योंकि इसके लिए काफी विशाल एरिया की दरकरार होगी. जबकि कईयों ने बताया कि बाहरी शीशे वाली इमारतें दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी के लिए बिलकुल भी उचिन नहीं होगी.
कुछ यूजर्स ने मंत्रालय पर ग्रामीण क्षेत्रों और विपक्ष शासित राज्यों में स्टेशनों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी का सबसे व्यस्त स्टेशन है. जहां16 प्लेटफार्मों पर प्रतिदिन 2 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है.