विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद सक्सेना की इस पद पर नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "भारत के राष्ट्रपति को विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के उप राज्यपाल के पद पर नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है. नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी मानी जाएगी. "
गौरतलब है कि बैजल ने पिछले सप्ताह निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था. सेवानिवृत्त नौकरशाह बैजल ने नजीब जंग के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के उप राज्यपाल का पद संभाला था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी बैजल का नाम कई मौकों पर चर्चा में रहा था. बैजल का इस्तीफा ऐसे समय में आया था जब तीन नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और केंद्र ने तीन निगमों के एकीकरण के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके बाद चुनाव होंगे. गौरललब है कि दिल्ली में तीन विषय भूमि, सेवाएं और कानून व्यवस्था सीधे उपराज्यपाल के दायरे में आते हैं.
- ये भी पढ़ें -
* VIDEO: कांग्रेस MLA ने दलित संत के मुंह से निकाल कर खाया खाना, कट्टरपंथी तत्वों को करारा जवाब
* COVID-19: भारत में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.4, बीए.5 के मामले आए सामने
* जापानी बच्चे की हिन्दी सुन गदगद हुए PM मोदी, ऑटोग्राफ देकर पूछा- "आपने कहाँ से सीखी?.."
"दिल्ली में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, पेड़ उखड़े, हवाई यातायात भी प्रभावित